किन्नौर: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल (himachal weather update) ली है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall in himachal) का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. बर्फबारी की वजह से स्थानीय लोगों की दुश्वारियां एक बार फिर बढ़ सकती है. जिले में बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सफर ना करने की अपील की है.
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सेब के बागवान खुश हैं. क्योंकि, बर्फबारी के बाद अब सेब के बगीचों में चिलिंग ऑवर का समय भी पूरा होगा. इस बर्फबारी के शुरुआत से अबतक सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हुए हैं, लेकिन अधिक बर्फबारी के बाद शायद सबसे अधिक पानी की समस्या पैदा हो सकती है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के कई इलाकों में पानी के नल जम चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भरकर लाना पड़ रहा.
जिला में ठंड के चलते पीने के कई बड़े जलस्रोत जम चुके हैं. वहीं, अब बर्फबारी के चलते जिला में ग्लेशियर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. जिससे जिला के नदी नालों में कभी भी ग्लेशियर का उफान आ सकता है. ऐसे में जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान घरों से बाहर ना निकले और बर्फबारी के दौरान सफर करने से बचें.