ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी का दौर शुरू, लोगों की बढ़ सकती है दुश्वारियां - himachal weather update

हिमाचल में बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शनिवार सुबह से बर्फबारी हो रही है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फ पढ़ने से बागवान खुश हैं, हालांकि तामपान में गिरावट से ठंड काफी बढ़ गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बर्फबारी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिना वजह सफर करने से बचने की अपील की है.

snowfall in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी.
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 8:59 PM IST

किन्नौर: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल (himachal weather update) ली है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall in himachal) का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. बर्फबारी की वजह से स्थानीय लोगों की दुश्वारियां एक बार फिर बढ़ सकती है. जिले में बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सफर ना करने की अपील की है.


जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सेब के बागवान खुश हैं. क्योंकि, बर्फबारी के बाद अब सेब के बगीचों में चिलिंग ऑवर का समय भी पूरा होगा. इस बर्फबारी के शुरुआत से अबतक सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हुए हैं, लेकिन अधिक बर्फबारी के बाद शायद सबसे अधिक पानी की समस्या पैदा हो सकती है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के कई इलाकों में पानी के नल जम चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भरकर लाना पड़ रहा.

किन्नौर में बर्फबारी.

जिला में ठंड के चलते पीने के कई बड़े जलस्रोत जम चुके हैं. वहीं, अब बर्फबारी के चलते जिला में ग्लेशियर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. जिससे जिला के नदी नालों में कभी भी ग्लेशियर का उफान आ सकता है. ऐसे में जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान घरों से बाहर ना निकले और बर्फबारी के दौरान सफर करने से बचें.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, रिज पर बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए सैलानी

किन्नौर: हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल (himachal weather update) ली है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (snowfall in himachal) का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है. बर्फबारी की वजह से स्थानीय लोगों की दुश्वारियां एक बार फिर बढ़ सकती है. जिले में बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सफर ना करने की अपील की है.


जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सेब के बागवान खुश हैं. क्योंकि, बर्फबारी के बाद अब सेब के बगीचों में चिलिंग ऑवर का समय भी पूरा होगा. इस बर्फबारी के शुरुआत से अबतक सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हुए हैं, लेकिन अधिक बर्फबारी के बाद शायद सबसे अधिक पानी की समस्या पैदा हो सकती है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के कई इलाकों में पानी के नल जम चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भरकर लाना पड़ रहा.

किन्नौर में बर्फबारी.

जिला में ठंड के चलते पीने के कई बड़े जलस्रोत जम चुके हैं. वहीं, अब बर्फबारी के चलते जिला में ग्लेशियर का खतरा भी लगातार बना हुआ है. जिससे जिला के नदी नालों में कभी भी ग्लेशियर का उफान आ सकता है. ऐसे में जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान घरों से बाहर ना निकले और बर्फबारी के दौरान सफर करने से बचें.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में गिरे बर्फ के फाहे, रिज पर बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.