ETV Bharat / city

नकारे साबित हुए हिमाचल के बागवानी मंत्री, सेब सीजन में मंडियो को छोड़ा लावारिस: राठौर - हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

सेब मंडियों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने के कुलदीप राठौर ने सरकार पर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में सेब स्कैब बीमारी की चपेट में आ गये हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र ने भी इस बीमारी ने दस्तक दी है, लेकिन बागवानी मंत्री मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक की भी सुध नहीं ले पा रहे हैं.

PCC Chief Kuldeep Rathore press conference in shimla
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:56 PM IST

शिमलाः प्रदेश में सेब सीजन के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान बागवानी मंत्री को नकारा करार देते हुए राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना काल के इस कठिन समय में मंडियों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडियों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्रदेश के कई क्षेत्रों के सेब स्कैब बीमारी की चपेट में आ गये हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी इस बीमारी ने दस्तक दी है, लेकिन बागवानी मंत्री मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक की भी सुध नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री बागवान नहीं है और न ही विशेषज्ञ हैं, जिसके चलते बागवानों की अनदेखी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, राठौर ने कहा कि तीन दिन उन्होंने शिमला, कुल्लू जिले की सेब मंडियों का दौरा किया. जहां न तो मंडी में सेनिटाइजर हैं और न ही कोई पूछने वाला है, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा मंडियों में बना हुआ है.

सरकार की तरफ से न तो कोई अधिकारी और न ही एपीएमसी मंडियों की सुध ले रहा है. उन्होंने कहा कि बागवानों को इस बार जहां मजदूरों की कमी से जूझना पड़ रहा है. वहीं, स्कैब बीमारी ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है. राठौर ने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. बागवानों को दवाई तक भी मुहैया नहीं करवाई गई.

इसके अलावा राठौर ने मुख्यमंत्री से सेब मंडियों में प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों को तैनात करने, साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने और मंडियों में सेनेटाइज की व्यवस्था करने की मांग की गई है. साथ ही स्कैब को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है, ताकि इस बीमारी को समय रहते काबू किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः पीएम-केयर्स फंड पर SC का फैसला कांग्रेस के मंसूबों पर कुठाराघात: अनुराग ठाकुर

शिमलाः प्रदेश में सेब सीजन के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान बागवानी मंत्री को नकारा करार देते हुए राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना काल के इस कठिन समय में मंडियों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडियों में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. प्रदेश के कई क्षेत्रों के सेब स्कैब बीमारी की चपेट में आ गये हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी इस बीमारी ने दस्तक दी है, लेकिन बागवानी मंत्री मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक की भी सुध नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री बागवान नहीं है और न ही विशेषज्ञ हैं, जिसके चलते बागवानों की अनदेखी हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, राठौर ने कहा कि तीन दिन उन्होंने शिमला, कुल्लू जिले की सेब मंडियों का दौरा किया. जहां न तो मंडी में सेनिटाइजर हैं और न ही कोई पूछने वाला है, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा मंडियों में बना हुआ है.

सरकार की तरफ से न तो कोई अधिकारी और न ही एपीएमसी मंडियों की सुध ले रहा है. उन्होंने कहा कि बागवानों को इस बार जहां मजदूरों की कमी से जूझना पड़ रहा है. वहीं, स्कैब बीमारी ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है. राठौर ने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही सरकार को चेताया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. बागवानों को दवाई तक भी मुहैया नहीं करवाई गई.

इसके अलावा राठौर ने मुख्यमंत्री से सेब मंडियों में प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों को तैनात करने, साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने और मंडियों में सेनेटाइज की व्यवस्था करने की मांग की गई है. साथ ही स्कैब को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है, ताकि इस बीमारी को समय रहते काबू किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः पीएम-केयर्स फंड पर SC का फैसला कांग्रेस के मंसूबों पर कुठाराघात: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.