शिमला: प्रदेश कांग्रेस में चल रहे आपसी मतभेदों के बीच प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अपने विरोधियों पर पलटवार किया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी अध्यक्ष पर कोरोना काल में हो रही खामियों और स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले को प्रमुखता से उजागर न करने को आरोप लगाए जा रहे हैं.
विरोधियों पर पलटवार करते हुए पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के खिलाफ प्रदेश भर ने धरना प्रदर्शन किया है, जबकि जो खामियां नजर आई हैं उन्हें भी प्रमुखता से उठाया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि इस मामले को लेकर बेवजह तूल देने की कोशिश की जा रही है. संगठन सहित मेरी कार्यप्रणाली में दोष या कोई त्रुटि नजर आती है, तो पार्टी के वरिष्ठ नेता सीधे आकर मुझसे बात कर सकते हैं. हीं, अगर वो नहीं आना चाहते हैं, तो वो खुद उनके घर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन जहां विपक्ष सत्तापक्ष के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है. उस समय में ये बातें शोभा नहीं देती.
बता दें कि मंडी में 12 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे और सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने में नाकाम बताया था. हालांकि मीडिया में पत्र लीक करने पर कांग्रेस ने जवाब तलब किया है.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा ने NIT हमीरपुर भर्ती घोटाले पर PM मोदी और HRD मंत्रालय को भेजी लिखित शिकायत