शिमला: 23 फरवरी से शुरू होने वाले हिमाचल विधानसभा बजट सत्र को लेकर (Himachal Vidhan Sabha Budget Session) ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. विधायक सरकार को स्वर्ण आयोग के गठन, आउटसोर्स कर्मचारियों को नीति बनाने, 102 व 108 के कर्मचारियों को निकाले जाने, न्यू पे स्केल में विसंगतियों, ओपीएस को लागू करने और सेब बागवानों के मुद्दों को लेकर बजट सत्र में घेरेंगे.
शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Pc of MLA Rakesh Singha) राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है. जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है. महंगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. आउटसोर्स कर्मचारियों और न्यू पे स्केल को लेकर सरकार अभी भी उलझन में है. सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करें और आम जनता के लिए राहत देने का काम करें ऐसी मांग विधायक राकेश सिंघा ने की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इन चार शहरों में बनेंगे रोप वे, 3 की डीपीआर भी तैयार: CM जयराम