ETV Bharat / city

देश भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में 11 फीसदी हादसे हिमाचल में होते हैं: परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर - सड़क के किनारे क्रैश बैरियर

परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport and Industries Minister Bikram Thakur) ने कहा कि देश में हर साल कुल सड़क हादसों में अकेले हिमाचल प्रदेश में 11 फीसदी दुर्घटनाएं होती हैं. प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं कैसे कम की जा सकती हैं, इसको लेकर सड़क सुरक्षा पर पाठ्क्रम तैयार किया गया है. आगामी शैक्षणिक सत्र में छठी से दसवीं कक्षा तक इसे पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा.

Himachal Transport and Industries Minister Bikram Thakur
हिमाचल के परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 5:20 PM IST

शिमला: परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport and Industries Minister Bikram Thakur) ने कहा कि देश में हर साल कुल सड़क हादसों में अकेले हिमाचल प्रदेश में 11 फीसदी दुर्घटनाएं (accidents in Himachal) होती हैं. हिमाचल में हर 3 घंटे बाद एक व्यक्ति सड़क हादसे मारा जाता है. प्रदेश में हर साल औसतन 1200 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विश्व में हर साल 13 लाख मौत होती है, जिसमें सबसे ज्यादा आंकड़ा हिमाचल का होता है. उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य शैक्षणिक संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र सोलन के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है और आगामी शैक्षणिक सत्र में छठी से दसवीं कक्षा तक इसे पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा.

परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में परिवहन विभाग ने 1985.93 करोड़ रुपये का राजस्व विभिन्न शीर्षों से अर्जित किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 512.10 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है और प्रथम तीमाही में विभाग ने कुल 182.78 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 85.70 करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मोटर वाहन नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध 129570 चलान कर 22.28 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि एकत्रित की गई है.

बता दें कि पिछले 5 सालों में 3,020 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमे 2,633 लोगों की मौत हुई है. सड़क के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के कारण राज्य में 'रोल डाउन' दुर्घटनाएं दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन गई हैं. राज्य की कुल 38,035 किमी सड़क की लंबाई में, दुर्घटना अवरोध कुल सड़क लंबाई के केवल 520 किमी (1.36%) पर स्थापित हैं. रोल डाउन के आंकड़ों के अनुसार 2,633 कीमती जानें चली गईं और 6,792 लोग घायल हो गए.

इस तरह की सबसे अधिक दुर्घटनाएं, 973 (32%) शिमला जिले में हुई हैं, इसके बाद मंडी 425 (14%) और 306 (10%) चंबा और सिरमौर में हुई हैं. शिमला जिले में सबसे अधिक 869 (33%), मंडी में 331 (13%), चंबा में 284 (11%) मौतें हुईं. 3,020 दुर्घटनाओं में से 2,881 (95%) रोल डाउन दुर्घटनाएं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं. जबकि रोल डाउन दुर्घटनाएं पूरे दिन समान रूप से वितरित की जाती हैं, सबसे अधिक दुर्घटनाएं 587 (20%) शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई हैं.

राज्य में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1185 (39%) के बाद लिंक सड़कों पर 1,679 (56%) ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा 1,264 (42%) दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण ओवर स्पीडिंग पाया गया है, इसके बाद 641 (21%) में खतरनाक ड्राइविंग और 609 (20%) में बिना देखभाल के मोड़ हैं. 1,530 (51%) रोल डाउन दुर्घटनाओं में मोटर कारें शामिल थीं.

इसके बाद 592 (20%) में पिकअप/जीप शामिल थे, जबकि पिछले पांच वर्षों में कुल 79 बसें लुढ़क गई हैं. अधिकांश दुर्घटनाएं अगस्त और दिसंबर के महीने में 274 हुई हैं, इसके बाद जुलाई (272), मई (262), नवंबर (259), मार्च (256), जून (254), अक्टूबर (253), सितंबर ( 247), जनवरी (238), अप्रैल (219) और फरवरी (212) हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में लगेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने की बैठक

शिमला: परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Transport and Industries Minister Bikram Thakur) ने कहा कि देश में हर साल कुल सड़क हादसों में अकेले हिमाचल प्रदेश में 11 फीसदी दुर्घटनाएं (accidents in Himachal) होती हैं. हिमाचल में हर 3 घंटे बाद एक व्यक्ति सड़क हादसे मारा जाता है. प्रदेश में हर साल औसतन 1200 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विश्व में हर साल 13 लाख मौत होती है, जिसमें सबसे ज्यादा आंकड़ा हिमाचल का होता है. उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य शैक्षणिक संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र सोलन के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है और आगामी शैक्षणिक सत्र में छठी से दसवीं कक्षा तक इसे पढ़ाना शुरू कर दिया जाएगा.

परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में परिवहन विभाग ने 1985.93 करोड़ रुपये का राजस्व विभिन्न शीर्षों से अर्जित किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 512.10 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है और प्रथम तीमाही में विभाग ने कुल 182.78 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 85.70 करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मोटर वाहन नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध 129570 चलान कर 22.28 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि एकत्रित की गई है.

बता दें कि पिछले 5 सालों में 3,020 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमे 2,633 लोगों की मौत हुई है. सड़क के किनारे क्रैश बैरियर नहीं होने के कारण राज्य में 'रोल डाउन' दुर्घटनाएं दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन गई हैं. राज्य की कुल 38,035 किमी सड़क की लंबाई में, दुर्घटना अवरोध कुल सड़क लंबाई के केवल 520 किमी (1.36%) पर स्थापित हैं. रोल डाउन के आंकड़ों के अनुसार 2,633 कीमती जानें चली गईं और 6,792 लोग घायल हो गए.

इस तरह की सबसे अधिक दुर्घटनाएं, 973 (32%) शिमला जिले में हुई हैं, इसके बाद मंडी 425 (14%) और 306 (10%) चंबा और सिरमौर में हुई हैं. शिमला जिले में सबसे अधिक 869 (33%), मंडी में 331 (13%), चंबा में 284 (11%) मौतें हुईं. 3,020 दुर्घटनाओं में से 2,881 (95%) रोल डाउन दुर्घटनाएं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं. जबकि रोल डाउन दुर्घटनाएं पूरे दिन समान रूप से वितरित की जाती हैं, सबसे अधिक दुर्घटनाएं 587 (20%) शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच हुई हैं.

राज्य में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 1185 (39%) के बाद लिंक सड़कों पर 1,679 (56%) ऐसी दुर्घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा 1,264 (42%) दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण ओवर स्पीडिंग पाया गया है, इसके बाद 641 (21%) में खतरनाक ड्राइविंग और 609 (20%) में बिना देखभाल के मोड़ हैं. 1,530 (51%) रोल डाउन दुर्घटनाओं में मोटर कारें शामिल थीं.

इसके बाद 592 (20%) में पिकअप/जीप शामिल थे, जबकि पिछले पांच वर्षों में कुल 79 बसें लुढ़क गई हैं. अधिकांश दुर्घटनाएं अगस्त और दिसंबर के महीने में 274 हुई हैं, इसके बाद जुलाई (272), मई (262), नवंबर (259), मार्च (256), जून (254), अक्टूबर (253), सितंबर ( 247), जनवरी (238), अप्रैल (219) और फरवरी (212) हुई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में लगेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.