शिमलाः हिमाचल प्रदेश में तीन अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है. वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है. 29 जुलाई को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुल्लू, लाहौल-स्पीति, ऊना और किन्नौर जिला के लिए फिलहाल किसी तरह का अलर्ट नहीं है.
उधर, राजधानी शिमला में मंगलवार को मौसम खराब रहा. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और धुंध छाई रही. इससे तापमान में कमी आई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बुधवार को प्रदेश भर में अंधड़ के साथ बारिश होने की सम्भवना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी पांच दिन मौसम खराब बना रहेगा.
मंगलवार को शिमला में अधिकतम तापमान 23.7, ऊना में 36.6, भुंतर में 34.0, सुंदरनगर में 32.6, कांगड़ा 32.3, चंबा में 31.9, सोलन में 30.0, बिलासपुर में 30.5, हमीरपुर में 30.2, नाहन में 30.6, धर्मशाला में 26.8, केलांग में 25.7, कल्पा में 26.5, और डलहौजी में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें- ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले: कोरोना काल में विपक्ष के अंदर नया वायरस