शिमला: विधानसभा बजट सत्र में सोमवार को सरकार की ओर से सदन में झुग्गी-झोंपड़ियों को नियमित करने को लेकर सदन में बिल पेश किया, लेकिन विपक्ष ने सदन में अचानक बिल लाने और विपक्ष को इसकी पहले जानकारी नहीं देने पर हंगामा शुरू कर दिया और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी है.
वहीं, हंगामा देख विधानसभा अध्यक्ष को सदन कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा. विपक्ष इस दौरान सदन से वॉकआउट कर बाहर आ गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों को संपत्तियों का अधिकार मिले इसके लिए कांग्रेस के विधायक पहले पहले ही मिला और इस बिल को जल्द लिया जाए.
कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Congress MLA Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि झोपड़ी में रहने वालों को अधिकार मिले. सदन में इसके लिए बिल लाया है विपक्ष उसमें चर्चा के बाद अमेंडमेंट लाना चाहते हैं इसके लिए समय मांग रहे हैं, ताकि इस झुग्गी झोपड़ियों वालों को मुफ्त में बिजली का प्रावधान भी किया जाए. इसके लिए व्यवस्था चाह रहे थे और अध्यक्ष ने व्यवस्था नहीं दी गई जिसके कारण सदन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया और कांग्रेस ने वॉकआउट किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है जिनके पास 2 गज जमीन नहीं है. कांग्रेस उन्हें हक दिलाता चाहती है. सरकार ने जल्दबाजी में ये बिल लाया. इस बिल में बिजली देने का कोई प्रावधान नहीं किया गया. नियमों की बलि चढ़ा कर सदन में बिल लाया गया है, जबकि सड़कों की हालत पर कटमोशन पर चर्चा हो रही है. बीच में ये बिल लाया गया और अमेंडमेंट के लिए सिर्फ एक घंटा दिया गया हम जा रहे थे, जबकि समय मिले चर्चा होती लेकिन ऐसा नही किया गया.
ये भी पढ़ें- मिल्कफेड ने बढ़ाए दूध के दाम, जानिए क्या है नया रेट