किन्नौर: केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया गया. जनजातीय जिला किन्नौर के किसानों व कर्मचारियों ने अपनी राय दी है. एक तरफ किसानो व बागवानों में खासी खुशी नहीं दिखी है. वहीं, दूसरी तरफ व्यापार सरकार के बजट से खुश नजर आए.
इस बारे में बागवान प्रेम नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में किसान बागवानों के लिए खास चीजों की घोषणा नहीं हुई है. टैक्स स्लैब का बदलाव किया है लेकिन किसान व बागवानों के कमाई के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं देश मे आज बेरोजगारी बहुत अधिक है लेकिन रोजगार के बारे में भी इस बजट मे सरकार ने लोगों को गुमराह किया है.
वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी वर्ग व व्यापारियों ने इस बजट के बाद काफी खुश जाहिर की है. जिला किन्नौर होमगार्ड कमांडेंट सुरेश कुमार ने इस बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए है जिससे अब कर्मचारी वर्ग के बचत होगी. साथ ही साथ इकानॉमी में भी काफी बढ़ोतरी होगी.
वहीं, रिकांगपिओ के व्यापारी जसविंदर सिंह और पवन कुमार का कहना है कि व्यापरियों की पहले से ही सरकार से टैक्स स्लैब के बदलाव को लेकर मांग थी. सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया है जिससे खुश है. व्यापरियों ने कहा कि अब 5 लाख तक की आय में टैक्स स्लैब बढ़ाने से व्यापारियों की बचत होगी जिससे उनको खर्चो में भी दिक्कतें नहीं आएंगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचली थीम पर सजे सूरजकुंड मेले का आज होगा आगाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शुभारंभ