ETV Bharat / city

किन्नौर में केंद्रीय बजट पर मिलीजुली राय, बागवान मायूस तो व्यापारी खुश - बजट 2020

जनजातीय जिला किन्नौर के किसानों व कर्मचारियों ने अपनी राय दी है. एक तरफ किसानो व बागवानों में खासी खुशी नहीं दिखी है. वहीं, दूसरी तरफ व्यापारी सरकार के बजट से खुश नजर आए.

Opinion of people on budget in Kinnaur
Opinion of people on budget in Kinnaur
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:07 PM IST

किन्नौर: केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया गया. जनजातीय जिला किन्नौर के किसानों व कर्मचारियों ने अपनी राय दी है. एक तरफ किसानो व बागवानों में खासी खुशी नहीं दिखी है. वहीं, दूसरी तरफ व्यापार सरकार के बजट से खुश नजर आए.

इस बारे में बागवान प्रेम नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में किसान बागवानों के लिए खास चीजों की घोषणा नहीं हुई है. टैक्स स्लैब का बदलाव किया है लेकिन किसान व बागवानों के कमाई के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं देश मे आज बेरोजगारी बहुत अधिक है लेकिन रोजगार के बारे में भी इस बजट मे सरकार ने लोगों को गुमराह किया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी वर्ग व व्यापारियों ने इस बजट के बाद काफी खुश जाहिर की है. जिला किन्नौर होमगार्ड कमांडेंट सुरेश कुमार ने इस बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए है जिससे अब कर्मचारी वर्ग के बचत होगी. साथ ही साथ इकानॉमी में भी काफी बढ़ोतरी होगी.

वहीं, रिकांगपिओ के व्यापारी जसविंदर सिंह और पवन कुमार का कहना है कि व्यापरियों की पहले से ही सरकार से टैक्स स्लैब के बदलाव को लेकर मांग थी. सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया है जिससे खुश है. व्यापरियों ने कहा कि अब 5 लाख तक की आय में टैक्स स्लैब बढ़ाने से व्यापारियों की बचत होगी जिससे उनको खर्चो में भी दिक्कतें नहीं आएंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचली थीम पर सजे सूरजकुंड मेले का आज होगा आगाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शुभारंभ

किन्नौर: केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया गया. जनजातीय जिला किन्नौर के किसानों व कर्मचारियों ने अपनी राय दी है. एक तरफ किसानो व बागवानों में खासी खुशी नहीं दिखी है. वहीं, दूसरी तरफ व्यापार सरकार के बजट से खुश नजर आए.

इस बारे में बागवान प्रेम नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में किसान बागवानों के लिए खास चीजों की घोषणा नहीं हुई है. टैक्स स्लैब का बदलाव किया है लेकिन किसान व बागवानों के कमाई के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है. वहीं देश मे आज बेरोजगारी बहुत अधिक है लेकिन रोजगार के बारे में भी इस बजट मे सरकार ने लोगों को गुमराह किया है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी वर्ग व व्यापारियों ने इस बजट के बाद काफी खुश जाहिर की है. जिला किन्नौर होमगार्ड कमांडेंट सुरेश कुमार ने इस बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए है जिससे अब कर्मचारी वर्ग के बचत होगी. साथ ही साथ इकानॉमी में भी काफी बढ़ोतरी होगी.

वहीं, रिकांगपिओ के व्यापारी जसविंदर सिंह और पवन कुमार का कहना है कि व्यापरियों की पहले से ही सरकार से टैक्स स्लैब के बदलाव को लेकर मांग थी. सरकार ने इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया है जिससे खुश है. व्यापरियों ने कहा कि अब 5 लाख तक की आय में टैक्स स्लैब बढ़ाने से व्यापारियों की बचत होगी जिससे उनको खर्चो में भी दिक्कतें नहीं आएंगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचली थीम पर सजे सूरजकुंड मेले का आज होगा आगाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शुभारंभ

Intro:किन्नौर न्यूज़।

केंद्र के बजट पेश के बाद किन्नौर में लोग कही नाराज़गी तो कही दिखी खुशी।

किन्नौर-केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज बजट पेश किया गया जिसके बाद जनजातीय जिला किंन्नौर के किसानों व कर्मचारियों ने अपनी राय दी जिसमे किसानो व बागवानों में खासी खुशी नही दिखी है इस बारे में बागवान प्रेम नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट में किसान बागवानों के लिए खास चीजो की घोषणा नही हुई है टेक्स स्लैब को बदलाव किया है लेकिन किसान व बागवानों के कमाई के बारे में कोई घोषणा नही हुई है वही देश मे आज बेरोज़गारी बहुत अधिक है लेकिन रोजगार के बारे में भी इस बजट मे सरकार ने लोगो को गुमराह किया है इस पूरे बजट में केवल एक भाषण हुआ है जिसमे आम जनता को कुछ नही मिला।




Body:वही दूसरी ओर कर्मचारी वर्ग व व्यापारियों ने इस बजट के बाद काफी खुश जाहिर की है जिला किन्नौर होमगार्ड कमांडेंट सुरेश कुमार ने इस बजट का स्वागत किया है और उन्होंने कहा कि इस बजट में टेक्स स्लैब में बदलाव किए गए है जिससे अब कर्मचारी वर्ग के जेब मे पैसों के बचत की होगी साथ ही साथ इकनॉमी में भी काफी बढ़ोतरी होगी वही रिकांगपिओ के व्यापारी जसविंदर सिंह,पवन कुमार का कहना है कि व्यापरियों की पहले से ही सरकार से टैक्स स्लैब के बदलाव को लेकर मांग थी जो सरकार ने आज इस बजट में दे दी है जो सभी व्यापरियों के लियूए हर्ष की बात है उक्त व्यापरियों ने कहा कि अब 5 लाख तक के आय में टेक्स स्लैब बढ़ाने से व्यापारियों की बचत होगी जिससे उनको अब खर्चो में भी दिक्कते नही आएगी।



Conclusion:बता दे कि आज केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट के दौरान टेक्स स्लैब के बदलाव से व्यपारियो,कर्मचारियों,किसानों को बड़ी राहत दे दी है जिससे कुछ किसान बागवान खुश है तो कुछ नाराज़गी जताए हुए है वही कर्मचारी व व्यापारी वर्ग काफी खुश है।
जिला किन्नौर के कर्मचारी व व्यापारियों की पहले से ही केंद्र सरकार से टैक्स स्लैब को लेकर खास उम्मीदे थी जो पूरी हो गयी है।


बाईट---1-प्रेम नेगी---बागवान
बाईट---2-सुरेश कुमार--कमांडेंट होमगार्ड किन्नौर
बाईट--3--पवन कुमार----व्यापारी रिकांगपिओ
बाईट--4--जसविंदर सिंह---व्यापारी रिकांगपिओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.