शिमला: जिला पुलिस ने नशे की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया ( one person arrested with chitta in Shimla) है. बालूगंज पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति नशे की सप्लाई लेकर शिमला की तरफ जा रहा है. पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वह जैसे ही बालूगंज क्रॉसिंग के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोक लिया.
रामपुर का आरोपी: पुलिस को देख कर उक्त आरोपी हड़बड़ाने लगा और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस की टीम ने मौके पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 39.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Chitta recovered in Shimla) गया. आरोपी की पहचान अजीत कुमार पुत्र केवल राम निवासी ग्राम रंगौरी पीओ सराहन तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है.
पुलिस मांगेगी कोर्ट से रिमांड: आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस कोर्ट से आरोपी की पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी यही नहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह इस नशे की सप्लाई किसको देने जा रहा था.
आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है. एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसके साथ कितने लोग जुड़े हुए इन सभी पहलुओं पर पूछताछ जारी है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल राजन को सौंपी गई है. बता दें कि लगातार प्रदेश में नशा तस्करों पर नकेल लगाने की बात पुलिस महकमा कहता है, लेकिन रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.