ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से एक मरीज ने तोड़ा दम, बिलासपुर से किया गया था रेफर - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आइसोलेट

आईजीएमसी में बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मंगलवार देर रात भी कोरोना संक्रमण से आईजीएमसी में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. व्यक्ति की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है.

One more death due to corona virus in himachal
IGMC शिमला में कोरोना से मौत
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 8:48 PM IST

शिमलाः आईजीएमसी में बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. 72 वर्षीय मरीज को बिलासपुर से बुधवार सुबह रेफर किया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण दोपहर बाद मरीज की मौत हो गई.

मंगलवार देर रात भी कोरोना संक्रमण से आईजीएमसी में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. व्यक्ति की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. मृतक को 21 सितंबर को आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर रात व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. हिमाचल में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से रोजाना मौतें हो रही हैं . वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है.

महिला ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि शिमला के डीडीयू में आधी रात को एक संक्रमित महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला चौपाल की रहने वाली बताई जा रही है. जनकारी के अनुसार 54 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित थी.

महिला 17 सितम्बर से अस्पताल में भर्ती थी. महिला ने बीमारी के डर से आधी रात को फंदा लगा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डीडीयू अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीज दाखिल हैं, ऐसे में पुलिस एहतियात बरतते हुए जांच कर रही है.

राज्यपाल हुए आइसोलेट-

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राजभवन में कोरोना ने दस्तक दी है. राजभवन में राज्यपाल के एडीसी कुमार गौरव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एडीसी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया. जिसके बाद राज्यपाल ने सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 331 नए मामले, अब तक 130 लोगों की मौत

शिमलाः आईजीएमसी में बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. 72 वर्षीय मरीज को बिलासपुर से बुधवार सुबह रेफर किया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण दोपहर बाद मरीज की मौत हो गई.

मंगलवार देर रात भी कोरोना संक्रमण से आईजीएमसी में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक सिरमौर का रहने वाला था और शिमला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. व्यक्ति की तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. मृतक को 21 सितंबर को आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार देर रात व्यक्ति की मौत हो गई.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. हिमाचल में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 12,769 के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से रोजाना मौतें हो रही हैं . वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 132 पहुंच चुका है.

महिला ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि शिमला के डीडीयू में आधी रात को एक संक्रमित महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला चौपाल की रहने वाली बताई जा रही है. जनकारी के अनुसार 54 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित थी.

महिला 17 सितम्बर से अस्पताल में भर्ती थी. महिला ने बीमारी के डर से आधी रात को फंदा लगा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डीडीयू अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीज दाखिल हैं, ऐसे में पुलिस एहतियात बरतते हुए जांच कर रही है.

राज्यपाल हुए आइसोलेट-

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राजभवन में कोरोना ने दस्तक दी है. राजभवन में राज्यपाल के एडीसी कुमार गौरव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एडीसी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया. जिसके बाद राज्यपाल ने सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 331 नए मामले, अब तक 130 लोगों की मौत

Last Updated : Sep 23, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.