किन्नौर: हरियाणा के पर्यटक की खड्ड में नहाते वक्त डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खड्ड से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान विकास निवासी सोनीपत के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के छह युवक जिला के कल्पा में घूमने आए थे. कल्पा से वापस आते वक्त छह युवक शोल्डिंग के खड्ड में नहाने के लिए उतरे, तभी तेज बहाव के कारण 34 वर्षीय विकास की पानी में डूबने से मौत हो गई.
डीएसपी भावानगर अमर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाश करने पर 25-30 मीटर की दूरी पर विकास का शव बरामद किया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आईपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर