ठियोग: क्यारा पंचायत के बिल सड़क पर एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल देर रात को बिल सड़क पर एक शादी से वापस घर की तरफ जाते समय 1 गाड़ी सड़क से निचे 400 मीटर निचे खाई में गिर गई. जिसमे 2 लोग सवार थे, लेकिन रात को इस बात की किसी को भनक नहीं लगी. शनिवार सुबह के समय जब किसी ने गिरी हुई गाड़ी देखी. एक व्यक्ति घायल गाड़ी में था जिसे चोटें आई थी. उसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने घायल को शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाकर तलाश की तो पता चला कि गाड़ी 400 मीटर नीचे दूसरी सड़क के पास गिरी हुई, जिसमे 1 व्यक्ति घासनी में ही छूट गया जिसकी मौत हो गई, जबकि एक गाड़ी में ही था जिसे अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 1 व्यक्ति जिसकी मौत हुई उसका नाम विक्की जो कोठीघाट का रहने वाला था ,जबकि एक स्थानीय युवक टीनू जिसको इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :Sharadiya Navratri 2021: एक ही दिन होगी माता के दो स्वरूपों की पूजा
ये भी पढ़ें :चुनाव प्रचार के लिए सांगला घाटी पहुंचे सीएम जयराम, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन