किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारीयों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सवतंत्रता आंदोलन व राष्ट्र के एकीकरण में एहम भूमिका रही है.
उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने कहा कि लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार पटेल की ढृढ़ इच्छा शक्ति के परिणाम स्वरूप ही भारत की 562 रियासतों का भारत गणराज्य में विलय सुनिश्चित हुआ. उन्होंने सभी से सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल कर राष्ट्र की एकता-अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पण से कार्य करने की अपील की.
वहीं इस अवसर पर उपायुक्त ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान उपायुक्त अपूर्व देवगन सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें : SHIMLA: सरदार पटेल और पूर्व PM इंदिरा गांधी को सीएम जयराम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि