शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में करीब 15 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के आने के बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की जान गई है. इनमें एक महिला हमीरपुर और दूसरी मंडी जिले की रहने वाली थी.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल के तीन जिलों- शिमला, हमीरपुर और सोलन में कर्फ्यू की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है. प्रदेश में अबतक कोरोना के 223 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 151 एक्टिव केस हैं. वहीं, 63 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में आए नये मामलों में ग्रीन जोन माने जा रहे शिमला में कोरोना के चार नए मामले सामने आए. सभी कोरोना पॉजिटिव मुंबई से लौटने के बाद संस्थागत क्वारंटाइन थे. इसके आलावा कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना के मामले आए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 63 कोरोना संक्रमितों का मामला हमीरपुर में सामने आया है. इनमें 56 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 59 मामलों के साथ कांगड़ा दूसरे नंबर पर चल रहा है. यहां 42 एक्टिव मामले हैं.
हिमाचल में अब तक 36984 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 24899 लोग अभी भी निगरानी में है और 12085 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 28346 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से छटपटा रहा हिमाचल, सरकार बना रही क्वारंटाइन डेस्टिनेशन का प्लान: रजनी पाटिल