किन्नौर: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने अपने निवास स्थान जिला किन्नौर के पांगी में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. निगम भंडारी ने कहा कि कुछ दिनों से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक देने को लेकर लगातार मीडिया व सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ रही हैं. आम आदमी पार्टी का (Nigam Bhandari on AAP) प्रदेश में कोई बड़ा वजूद नहीं है और ना ही इस पार्टी का प्रदेश की राजनीति में कोई असर पड़ेगा. आम आदमी पार्टी केवल देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले घोषणा पत्र के माध्यम से देश के आम जनमानस को ठगने का काम कर रही है.
निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस व कांग्रेस के मुख्य संगठन से भी कुछ कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का दामन थाम चुके हैं, जिसका उन्हें भी दुख है. यह चुनावी वर्ष है और ऐसा हर चुनावी वर्ष में देखने को मिलता है. कार्यकर्ता अपनी बात को पदाधिकारियों के समक्ष रखे बिना, राजनीतिक लाभ के लिए दूसरे संगठनों मे चले जाते हैं जो स्वस्थ राजनीति के लिए सही नहीं है.
निगम भंडारी ने कहा कि (Nigam Bhandari On Himachal Assembly elections) प्रदेश में युवा कांग्रेस व कांग्रेस का मुख्य संगठन अभी भी मजबूत है और सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों में 68 सीटों को जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे. हिमाचल मेहनतकश प्रदेश है. यहां आम आदमी पार्टी की मुफ्त वाली घोषणाएं नहीं चलेंगी. प्रदेश के लोग आम आदमी पार्टी की कोरी घोषणाओं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से वाकिफ हैं. आने वाले समय में जनता के सहयोग से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढे़ं : प्रियंका वाड्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला