ETV Bharat / city

किन्नौर NH 5 पर वाहनों के थमे पहिए, पत्थर गिरने से यात्रियों को ठंड में करना पड़ा इंतजार - एनएच5 पर भूस्खलन

किन्नौर NH 5 पर पत्थर गिरने से सैकड़ों यात्री मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे. जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ा.

NH 5
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:58 AM IST

किन्नौर: जिला के पूह खंड के करला नाले के पास सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरने से एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिससे सैकड़ों यात्री सड़क के दोनो तरफ फंसे रहे और NH खुलने का इंतजार करते रहे.

बता दें कि काला नाले में पिछले महीने हुई बारिश के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद नाले के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरते रहते हैं. फिलहाल मौके पर ग्रेफ की मशीन सड़क बहाली के काम कर रही है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरने के कारण मशीन चालक को सड़क बहाली के दौरान दिक्कतें पेश आ रही हैं.

वीडियो

ग्रेफ 68 में ओसी राघव का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के करण मार्ग को बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

किन्नौर: जिला के पूह खंड के करला नाले के पास सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरने से एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिससे सैकड़ों यात्री सड़क के दोनो तरफ फंसे रहे और NH खुलने का इंतजार करते रहे.

बता दें कि काला नाले में पिछले महीने हुई बारिश के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद नाले के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरते रहते हैं. फिलहाल मौके पर ग्रेफ की मशीन सड़क बहाली के काम कर रही है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरने के कारण मशीन चालक को सड़क बहाली के दौरान दिक्कतें पेश आ रही हैं.

वीडियो

ग्रेफ 68 में ओसी राघव का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के करण मार्ग को बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

Intro:किन्नौर का करला नाला हुआ अवरुद्ध,नाले के ऊपरी तरफ से आआया मलवा व पत्थर,पहाड़ियों से पत्थर गिरने से एनएच पर सड़क बहाली के कार्य मे आ रही दिक्कत,सुबह छह बजे से बन्द है एनएच पाँच, मौके पर ग्रेफ की मशीन के चालक जान जोखिम में डालकर कर रहे सड़क खोंलने का काम।



Body:किन्नौर के पूह खण्ड के तहत करला नाले के समीप सुबह छह बजे के करीब पहाडी से मलवा व पत्थर गिरकर एनएच पांच पर आया है जिसके चलते करला नाला के समीप एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है और सेकड़ो यात्री सड़क के दोनों ओर ठंड में सिकुड़कर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे है । बता दे कि इस नाले में पिछले महीनों हुए बारिश के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था जिसके बाद करला नाले के इस पहाड़ी से बीच बीच में मलवा और पत्थर गिरते रहते है.Conclusion:फिलहाल मौके पर ग्रेफ की मशीन सड़क बहाली के काम पर लगी हुई है लेकिन पहाही से बार बार पत्थर गिरने के कारण मशीन के चालक को सड़क बहाली के दौरान काम करने में दिक्कत आ रही है और जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है।
वही इस बारे में ग्रेफ 68 में ओसी राघव का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने से काम करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है जल्द ही मार्ग बहाली की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.