किन्नौर: जिला के पूह खंड के करला नाले के पास सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरने से एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिससे सैकड़ों यात्री सड़क के दोनो तरफ फंसे रहे और NH खुलने का इंतजार करते रहे.
बता दें कि काला नाले में पिछले महीने हुई बारिश के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद नाले के पास पहाड़ी से मलवा और पत्थर गिरते रहते हैं. फिलहाल मौके पर ग्रेफ की मशीन सड़क बहाली के काम कर रही है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरने के कारण मशीन चालक को सड़क बहाली के दौरान दिक्कतें पेश आ रही हैं.
ग्रेफ 68 में ओसी राघव का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के करण मार्ग को बहाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द बहाल कर दिया जाएगा.