- आज सिरमौर दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
मां-पुत्र के पावन मिलन का अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला हिमाचल प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है, जो हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की दशमी से पूर्णिमा तक उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री रेणुका में मनाया जाता है. आज दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मेले का शुभारंभ करेंगे.
- हिमाचल मौसम अपडेट
हिमाचल प्रदेश में मौसम 15 नवंबर तक साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं. आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
- अमित शाह का यूपी दौरा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे. जहां वे वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.
- सांसद खेल महाकुंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. वहीं, बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ और जनसभा को संबोधित करेंगे.
- प्रियंका गांधी की बैठक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में रहेंगी. जहां प्रियंका 7500 महिला कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगी. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगी.
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 नवंबर से 4 दिन तक सुखोई और मिराज जैसे युद्धक विमान उड़ान भरेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 16 नवंबर को पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तैयारियों का जायजा लेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 13 नवंबर यानी आज नई दिल्ली में दिया जाएगा. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और श्रीजेश पी.आर. (हॉकी) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा.