जानिए हिमाचल में आज क्या कुछ रहने वाला है खास.
मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम जयराम
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दोपहर बाद तीन बजे केंद्र की मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
10वीं का रिजल्ट फिलहाल टला, नई तिथि जल्द होगी घोषित
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा फिलहाल टल गई है. ये रिजल्ट 5 जून 2020 यानि आज घोषित किया जाने वाला था, पर फिलहाल बोर्ड ने इसे आगे बढ़ा दिया है. जल्द ही रिजल्ट को लेकर नई तिथि घोषित की जाएगी.
आज प्रदेशभर में मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस
- हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक इस बार की थीम 'समय और प्रकृति' है. हालांकि, इस साल पर्यावरण दिवस लॅाकडाउन के चलते बीते सालों से अलग होगा.
हिमाचल में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
- हिमाचल में मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.