- सीएम जयराम ठाकुर आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. वे करीब सुबह 10 बजे फतेहपुर पहुंचेंगे और विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- मौसम: हिमाचल में दो एनएच और 15 संपर्क मार्ग अब भी बंद
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद दो नेशनल हाईवे और 15 संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं. राज्य में नेशनल हाईवे-3 दारचा से सरचू और एनएच-505 लोकसर से ग्रांफू तक बंद होने के कारण यातायात बाधित है. लाहौल-स्पीति में 10 और कुल्लू में कुल पांच संपर्क मार्ग बुधवार को भी बंद रहे. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 दो दिन बाद बुधवार को यातायात के लिए बहाल हो गया है. इससे पूह, काजा और लाहौल स्पीति जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिली है.
- विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे पीएम
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एम्स, नई दिल्ली के झज्जर कैंपस में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे.
- राहत कार्यों का जायजा लेंगे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री धामी भी साथ मौजूद रहेंगे. शाह देर रात 11:40 बजे देहरादून पहुंचे थे, जहां से वो सीधे देहरादून राजभवन आए.
- आज पूरा होगा 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण, देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
भारत आज कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ (100 crore vaccinations) डोज देने का मुकाम हासिल कर लेगा. 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण के लिए पात्र लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.
- आज से शुरू हो रहा कार्तिक माह
हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह की पूर्णिमा के बाद महीना बदल जाता है. अश्विन माह की शरद पूर्णिमा के बाद आज से कार्तिक का महीना शुरू हो जाएगा. इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. सालभर के सबसे बड़े और ज्यादा त्योहार इसी महीने में आते हैं. कार्तिक महीने को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का महीना कहा जाता है.
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2021
आज क्वालीफाइंग मैचों में बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यूगिनी का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, जबकि ओमान बनाम स्कॉटलैंड का मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा.