- हिमाचल प्रदेश में 23 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम
बारिश और बर्फबारी के बाद मंगलवार को हिमाचल में मौसम साफ हो गया. प्रदेश में अब 23 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. केलांग का तापमान माइनस में चला गया है. यहां पर -1.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जबकि ऊना जिले में तापमान 32 डिग्री से ज्यादा है.
- एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह दस बजे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे महापरिनिर्वाण मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. एक बजे कुशीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
- शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा
मौसम को देखते हुए आज से चारधाम यात्रा को खोला जा सकता है. उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोका गया था.
- खत्म हो रहे हैं पंचक
आज से पंचक समाप्त हो रहा है. ये पंचक आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में आरंभ हुआ था. पंचक पांच दिन का होता है. पंचक समाप्त होने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य कर सकते हैं इसके साथ यदि नई चीजों की खरीददारी भी कर सकते हैं.
- शरद पूर्णिमा
सुख-समृद्धि व आरोग्य-ऐश्वर्य कामना का पर्व आज. इस बार शरद पूर्णिमा पर सिद्धियोग मिलने से पर्व और भी खास हो जा रहा है. पूर्णिमा 19 अक्टूबर शाम 6.41 बजे से 20 अक्टूबर की शाम 7.37 बजे तक रहेगी. उदयातिथि में पूर्णिमा 20 अक्टूबर को मिलने से शरद पूर्णिमा इसी दिन मनाई जाएगी.
- T20 विश्व कप 2021
आज पहले राउंड में मुकाबले में नामीबिया बनाम नीदरलैंड का मैच अबू धाबी में दोपहर 3:30 बजे से जबकि श्रीलंका बनाम आयरलैंड का मैच अबू धाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
- मॉस्को में आज अफगानिस्तान को लेकर मंथन, भारत निभा सकता है अहम रोल
अफगानिस्तान को लेकर रूस ने आज बैठक बुलाई है. इस बैठक में भारत समेत कई देश के प्रतिनिधि और तालिबान का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा. इस बैठक को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने पूर्व राजदूत जितेंद्र त्रिपाठी से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस बैठक में अहम भूमिका निभा सकता है.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय बिहार दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शामिल होने के लिए 20 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं. बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जाना है. बता दें कि राष्ट्रपति का ये बिहार का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे नवंबर 2017 में कृषि रोड मैप के उद्घाटन के लिए पटना पहुंचे थे.
- क्रूज पार्टी में ड्रग्स मामला : आर्यन खान की जमानत पर फैसला आज
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग केस में फंसने के बाद सुर्खियों में हैं. 14 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद मुंबई की सेशन कोर्ट बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में कोर्ट बुधवार यानि आज तय करेगा कि आर्यन खान अभी जेल में ही रहेंगे या उन्हें बेल मिलेगी.
ये भी पढ़ें- नई पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किसानों का मुद्दा सुलझा तो बीजेपी से गठबंधन के भी संकेत