- मौसम अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से मौसम बदलने वाला है. इस दौरान चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने आज यानि 17 अक्टूबर से प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने भी लोगों के सुरक्षित रहने की अपील की है.
- इजराइल यात्रा पर विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल जाएंगे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. एस जयशंकर इजराइल के विदेश मंत्री येर लेपिड के निमंत्रण पर जा रहे हैं.
- फीस भरने का अंतिम मौका
IIT रुड़की ने JAM 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी है. परीक्षा के लिए फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि आज रात 11:59 बजे तक होगी. फीस भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitr.ac.in पर जाना होगा.
- NEET UG आंसर-की पर आपत्ति दर्ज
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) की आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी. उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, जिसकी अंतिम डेट आज है. उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए रात 9 बजे तक का समय दिया गया है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रति प्रश्न के लिए 1000 रुपये का भुगतान भी करना होगा.
- प्रदोष व्रत आज
हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है. आज अश्विन मास की शुक्ल पक्ष पर प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत, पूजा-अर्चना आदि की जाती है.
- टी-20 वर्ल्ड कप
आज से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. इस बार टी-20 वर्ल्ड यूएई और ओमान में होगा. इसमें सबसे पहले क्वालीफायर मुकाबले होंगे और वहां से आगे के लिए 12 टीमें खेलेंगी. ग्रुप-बी के पहले क्वालिफाइंग राउंड में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा. बांग्लादेश को पहले राउंड में स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है. ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में ओमान और पापुआ न्यूज गिनी भी भिड़ेंगे.