जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर आज होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कोरोना समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा.
शिमला में आज वामपंथी और छात्र संगठन करेंगे प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज वामपंथी और छात्र संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
मजदूर संगठनों का मंडी में प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ आज मंडी में सीटू के बैनर तले विभिन्न मजदूर संगठन विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
आज एक दिन की भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे. किसानों की भूख हड़ताल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी. इसके अलावा आज किसान संगठनों की ओर से आज जिला मुख्यालयों पर धरना भी दिया जाएगा.
किसान यूनियन नेता सिंघु बॉर्डर पर आज करेंगे भूख हड़ताल
दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज यूनियन के नेता सिंघु बॉर्डर पर भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. सरकार संशोधन का प्रस्ताव दे रही है. वहीं किसान संगठन तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.
किसानों के समर्थन में केजरीवाल करेंगे उपवास
किसानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपवास करेंगे. उन्होंने सभी लोगों से इस अनशन में शामिल होने की अपील की है.
बाबूलाल मरांडी की याचिका पर सुनवाई आज
झारखंड के बीजेपी नेता बाबूलाल मंराडी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र चरण महतो ने बीजेपी नेता बाबूलाल मंराडी को दल-बदल कानून और 10वीं अनुसूची का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी किया था. बाबूलाल मंराडी ने इसे झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
हरियाणा में आज से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की कक्षाएं
हरियाणा में 14 दिसंबर से सरकारी और निजी स्कूल फिर से खुल जाएंगे. सरकार ने केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को ही स्कूलों में बुलाने का निर्णय लिया है. आठवीं कक्षा तक के स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे.
आज से चौबीसों घंटे मिलेगी आरटीजीएस सुविधा
14 दिसंबर मध्यरात्रि (12:30 बजे) से रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) सुविधा प्रति दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हो जाएगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि आरटीजीएस सुविधा साल के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी.
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज
2020 का आखिरी सूर्यग्रहण आज लगेगा. भारत में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. यह सूर्यग्रहण करीब 5 घंटे तक लगेगा, जो शाम 7.04 बजे से रात 12.23 तक रहेगा.