- आज होगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार
बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया था. लंबी बीमारी की वजह से 74 वर्षीय रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
- राज्य स्तरीय सम्मेलन आज
हमीरपुर में आज प्रदेश डिपो संचालक यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें.
- डीयू की आज जारी हो सकती है पहली कटऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए पहली कटऑफ आज जारी हो सकती है. कटऑप जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेज नहीं आने के आदेश. कोरोना महामारी की वजह से एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.
- आज से लागू होगा टिकट रिजर्वेशन का ये नियम
कोरोना काल में रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव किया है. यह बदलाव आज यानी शनिवार से लागू हो जाएगा. नियम के मुताबिक, अब ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट ट्रेन स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा.
- आज से शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
हेमकुंड साहिब के कपाट आज यानी शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. करीब 1300 श्रद्धालु अंतिम अरदास में शामिल होंगे. इस यात्रा सीजन में करीब 6500 तीर्थयात्री पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज से पब्लिक इवेंट्स को फिर से शुरू करने की व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने इजाजत दे दी है. डॉक्टरों ने ट्रंप के पूरी तरह ठीक होने की गुरुवार को घोषणा की थी.
- IPL में आज डबल हेडर मुकाबले
IPL में आज होने वाले दो मुकाबलों पर सबकी नजर रहने वाली है. पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दुबई में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल बेंगलुरु के बीच शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा.