हिमाचल कैबिनेट बैठक आज: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 6 जून सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में होगी. बैठक में मुख्यमंत्री की प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में की गई घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी. इस दौरान 1 जुलाई से 124 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को बिल जारी नहीं करने की घोषणा को भी मंजूर किया जाएगा.
हमीरपुर में शुरू होगा भाजपा का मंथन: हमीरपुर में आज भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी की बैठकें होंगी, जबकि सात जून को प्रदेश कार्य कार्यकारिणी के लगभग 303 वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता महामंथन करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय करने को लेकर खाका तैयार किया जाएगा.
पीएम करेंगे 'आइकॉनिक वीक' का उद्घाटन: PM नरेंद्र मोदी दिल्ली में 'आइकॉनिक वीक' का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान जन समर्थ पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP