पुलिस पे बैंड पर संबंधित विभागों के साथ चर्चा करेंगे सीएम: पुलिस पे बैंड की फाइल सीएम जयराम ठाकुर के पास पहुंच गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अगली कैबिनेट से पहले कर्मचारियों के लंबित मसलों और पुलिस पे बैंड पर संबंधित विभागों के साथ चर्चा करेंगे. इसी सिलसिले में आज राज्य सचिवालय में कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान आने वाले जनमंच की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी.
प्रमोद सावंत आज लेंगे CM पद की शपथ: गोवा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद प्रमोद सावंत सीएम पद की शपथ लेंगे. भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा है कि सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में काले मास्क या काले कपड़े पहने लोगों को समारोह स्थल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल का आह्वान: केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन विरोधी नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है (Call for strike on 28-29 March). श्रमिक संगठनों के बयान के अनुसार, कामगार विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी तथा राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च, 2022 को दो दिन की हड़ताल को लेकर विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में तैयारियों के सिलसिले में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच की 22 मार्च, 2022 को दिल्ली में बैठक हुई.
पाकिस्तान की संसद में आज नो कॉन्फिडेंस मोशन पर मतदान: पाकिस्तान की सियासत में आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव (JWP chief Shahzain Bugti against Imran) पेश करेगा. इमरान खान की पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को देश की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद सत्ता से बेदखल होना पड़ सकता है. नेशनल असेंबली का सत्र 28 मार्च को बुलाया गया है.
सोलन दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल: आज सुबह 10 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में P.P.P. के अंतर्गत स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा राजीव सैजल सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मशीवर के लुगासन सिहारडी में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद 10.30 बजे सायर में पशु औषधालय का भी शिलान्यास करेंगे और 11.00 बजे पटवार घर मशीवर का लोकार्पण करेंगे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे.
कुल्लू कार्निवल में प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर: कुल्लू कार्निवल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज कैबिनेट मंत्री गोविंद ठाकुर विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा फूड स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.
उत्तर प्रदेश में आज नव निर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी लेंगे विधायक पद की शपथ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में पूर्ण बहुमत से मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की. अब आज नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के मंडप में शपथ लेंगे. इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
शरजील इमाम के खिलाफ आज से रोजाना होगी सुनवाई: कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court)ने दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी शरजील इमाम के खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिए गए भाषणों के मामले में 28 मार्च से रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने 28 मार्च से अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों को दर्ज करने का आदेश दिया. पहले हुई सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने इस मामले की रोजाना सुनवाई का संकेत दिये थे.
तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत आएंगे फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख: भारत और फ्रांस के बीच की दोस्ती को और मजूबत करने के लिए फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल पियरे वांदियर सोमवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं.
IPL 2022: गुजरात-लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चौथे मुकाबले में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाएंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे और उन पर गुजरात टाइटंस का जिम्मा रहेगा. वहीं पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन में कप्तानी कर चुके केएल राहुल के पास इस बार लखनऊ सुपरजाएंटस का नेतृत्व होगा. वे इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.
ये भी पढ़ें: पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 30 मार्च तक है रुकने का कार्यक्रम