प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज 'मन की बात' (mann ki baat) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मन की बात कार्यक्रम (pm modi mann ki baat) का यह 87वां एपिसोड होगा.
![Narendra Modi, PM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/0560b99406be5efe7786711d3da7fc37_2603a_1648291751_275.jpg)
हरिद्वार में रहेंगे राष्ट्रपति: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज हरिद्वार में रहेंगे. राष्ट्रपति हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
![Ram Nath Kovind, President](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/image_2002newsroom_1645336153_455.jpeg)
सोलन प्रवास पर सीएम जयराम: सीएम जयराम ठाकुर आज सोलन प्रवास (cm jairam on solan tour) पर रहेंगे. सीएम जयराम भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे.
धर्मशाला में खो-खो प्रतियोगिता: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज आज धर्मशाला में खो-खो प्रतियोगिता (kho kho competition in dharamsala) का शुभारंभ करेंगे.
राजीव सैजल पुस्तक का विमोचन करेंगे: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (health minister dr rajiv saizal) आज सोलन के देहूंघाट में एक पुस्तक का विमोचन (rajiv saizal on solan tour ) करेंगे. इसके उपरांत कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में गायत्री शक्तिपीठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जनसमस्याएं सुनेंगे कांग्रेस विधायक: शिलाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान आज गिरिपार क्षेत्र की 8 पंचायतों में जनसमस्याएं सुनेंगे.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दो साल बाद आज फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी.
![International flights start from today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/b3d97f3c966e9977e0cd7c2553dd13a1_0402a_1643993145_280.jpg)
काठगोदाम से स्पेशल ट्रेन का संचालन: आज से काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. काठगोदाम-ठाकुरनगर 05030 स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को सुबह 10 बजे काठगोदाम व 10:19 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान करेगी. इसके बाद ट्रेन 11:10 बजे लालकुआं, 11:47 बजे किच्छा पहुंचेगी.
![Indian Rail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-09-railway-7203805_21032022203726_2103f_1647875246_262.jpg)
'गुड बाय' की शूटिंग करेंगे बिग बी: महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. आज देहरादून और ऋषिकेश के विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होगी. 'गुड बाय' बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं.
![Amitabh Bachchan, actor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/32fa74a664008e28d59205eff2b9392f_0912a_1639049525_982.jpg)