क्वाड समिट में भाग लेंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान के दौरे (PM Modi Japan tour) पर हैं. आज वह क्वाड समिट में हिस्सा (QUAD Summit 2022) लेंगे. वहीं, पीएम जापानी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम से अलग से मुलाकात भी करेंगे.
ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पर आज फैसला (Gyanvapi mosque case) सुना सकती है.
महिला कांग्रेस की बैठक: शिमला कांग्रेस कार्यालय में आज महिला कांग्रेस की बैठक (Mahila congress meeting in shimla) होगी. इस दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी नीता डिसूजा भी बैठक में मौजुद रहेंगी.
कुल्लू में निरंकारी मिशन का समागम: कुल्लू के ढालपुर में आज संत निरंकारी मिशन का समागम आयोजित किया (Sant Nirankari mission Samagam in Kullu) जाएगा. इस दौरान माता सुदीक्षा महाराज समागम को संबोधित करेंगी.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना (Himachal Weather Update) हुआ है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं.
IPL में आज राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबला: राजस्थान और गुजरात के बीच आज PL का पहला क्वालिफायर मैच खेला (IPL Match today) जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.