एम्स में आज से शुरू होगी टेलीमेडिशन सेवाएं
बिलासपुर के कोठीपुरा बन रहे एम्स में आज से शुरू होगी टेलीमेडिशन सेवाएं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से ऑनलाइन करेंगे शुभारम्भ. प्रदेशभर के मरीजों को मिलेगा लाभ, फोन के माध्यम से एम्स के चिकित्सक देंगे टेलीमेडिसिन सुविधा.
![बिलासपुर एम्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11851938_c.jpg)
अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं सुचारू रखने पर देंगे निर्देश.
![जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cccc_2205newsroom_1621646467_211.jpg)
होम आइसोलेशन किट लॉन्च करेंगे जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर आज सुबह अपने निवास ओकओवर से ऑनलाइन होम आइसोलेशन किट करेंगे लॉन्च. भाजपा के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत लोगों वितरित की जाएगी ये किट.
प्रदेश में मौसम रहेगा खराब
हिमाचल प्रदेश के मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को प्रदेश में मौसम खराब रहेगा.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/d_2205newsroom_1621646467_597.jpg)
केरल में 30 मई और कर्नाटक में 7 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
केरल में 30 मई और कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया.
आज SBI की ऑनलाइन सेवा रहेगी बंद
आज SBI की कई ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेगी, आज SBI अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगी. SBI ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी.
कर्नाटक में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन
कर्नाटक राज्य में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लिए आज फिर से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा. इससे पहले वैक्सीन की कमी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07_2205newsroom_1621646467_460.jpg)
विश्व जैव विविधता दिवस आज
आज विश्व जैव विविधता दिवस या विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस है. इसे हर वर्ष 22 मई को मनाया जाता है. इस बार की थीम We're part of the solution ForNature रखी गई है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रारंभ किया था. प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही जैव-विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.
![विश्व जैव विविधता दिवस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08_2205newsroom_1621646467_758.jpg)
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कुल्लू में NHPC की निर्माणाधीन टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत, 1 घायल