प्रतिभा सिंह का हमीरपुर दौरा: हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज हमीरपुर के दौरे (Pratibha singh Hamirpur tour) पर हैं. अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद आज पहली बार प्रतिभा सिंह हमीरपुर पहुंचेंगी. इस दौरान प्रतिभा सिंह बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
![Pratibha singh Hamirpur tou](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_pratibha.jpg)
कुल्लू विकास परियोजना की बैठक: कुल्लू जिले में विकास परियोजनाओं को लेकर आज प्रशासन की ओर एक बैठक आयोजित की (Kullu Development Project meeting) जाएगी. बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी शामिल होंगे.
![Education Minister Govind Thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_gobind.jpg)
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना (Himachal Weather Update) हुआ है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज से बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार जताए गए हैं.
![Himachal Weather Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_weather.jpg)
अमित शाह का अरुणाचल दौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आस से दो दिन के अरुणाचल प्रदेश दौरे (Amit shah Arunachal pradesh tour) पर रहेंगे.
![Amit shah Arunachal pradesh tour](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_amit.jpg)
आतंकवाद विरोधी दिवस: भारत में हर साल 21 मई को नेशनल एंटी-टेररिज्म डे यानी राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप (Anti terrorism Day 2022) में मनाया जाता है. यह पहली बार साल 2002 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के एक साल बाद मनाया गया था. यह दिन आतंकवाद के पीड़ितों को याद करने और आतंकवाद जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
![Anti terrorism Day 2022](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_terrorism.jpg)
IPL में आज मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला: आज यानी 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल (IPL Match today) का बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दिल्ली को हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली कैपिटल्स 13 में से सात मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि मुंबई इंडियंस 10 मुकाबले गंवाकर पहले ही प्लेऑफ से बाहर है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
![IPL Match today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15343720_ipl.jpg)