कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक
सीएम जयराम ठाकुर आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी से करेंगे बात.
![जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/a_2005newsroom_1621473390_479.jpg)
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए यानी गुरुवार को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में तूफान की चेतावनी दी गई है.
![मौसम का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hpweatherupdate-img-hp10009_18052021090621_1805f_1621308981_770.jpg)
जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे संवाद. जिलावर कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी रोकथाम कैसे हो इस पर प्रधानमंत्री मोदी विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे.
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/b_2005newsroom_1621473390_869.jpg)
विजयन सरकार का दूसरा शपथग्रहण समारोह
केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर आज पी विजयन दूसरी बार शपथ लेंगे. तिरुवनंतपुरम के एक स्टेडियम में सीमित लोगों की मौजूदगी में विजयन पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे.
![पी विजयन(फाइल फोटो)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11825287_d.jpg)
ओडिशा HC 27 मई तक बंद
आज से 27 मई तक उडीसा हाईकोर्ट बंद रहेगा. कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला देखते हुए आज से 27 मई तक बंद रहेगा उड़ीसा हाई कोर्ट.
'तौकते' का असर
चक्रवाती तूफान तौकते का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी अब साफ दिखने लगा है. आज उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
![फाइल फोटो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/d_2005newsroom_1621473390_563.jpg)
नारदा स्टिंग केस में सुनवाई
कोलकाता के चर्चित नारदा स्टिंग केस में आज फिर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
![कोलकाता हाईकोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11825287_a.jpg)
अमित गुप्ता की याचिका पर सुनवाई
दिल्ली दंगों में मनी लाउंड्रिंग मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने के लिए दायर याचिका पर आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई होगी.
![कड़कड़डूमा कोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11825287_b.jpg)
ये भी पढ़ें: सावधान! हिमाचल में एक दिन में 69 लोगों की कोरोना से मौत