जेपी नड्डा का आज से हिमाचल दौरा: भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा पहले पांवटा साहिब और उसके बाद नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम में जेपी नड्डा शिमला पहुंचेंगे.
आज भारी बारिश, स्कूल बंद: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी चौबीस घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मंडी में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक कांगड़ा में भी कई प्राइवेट स्कूलों में बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला: भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज होगा.