जयराम का कांगड़ा दौरा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे पर आज कांगड़ा जिले में रहेंगे. इस दौरान जयराम ठाकुर इंदिरा मेमोरियल स्कूल में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्स में हिस्ला लेंगे. वहीं, दोपहर 1.30 बजे फतेहपुर के वजीर सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
हिमाचल में आज भी मौसम खराब: हिमाचल प्रदेश में आज भी कई हिस्सो में बारिश का दौर जारी रहेगा. कहीं तेज तो कहीं कम बारिश होगी. बता दें कि मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक मौसम खराब रहने की बात कही है.
भारत -जिम्बाब्वे का वन-डे: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला वन-डे मुकाबला खेला जाएगा.
जन्माष्टमी मनाई जाएगी: देश में कई जगह आज लोग जन्माष्टी मनाएंगे. इस बार दो दिन जन्माष्टमी होने के कारण इसे कल यानि 19 अगस्त को भी देश के कई हिस्सों में मनाया जाएगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कृष्ण मंदिरों में आज और कल पूजा-अर्चना कर जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी.