जयराम कैबिनेट की बैठक: आज सुबह दस बजे सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग (Jairam Cabinet Meeting) होगी. हिमाचल सरकार एक के बाद एक कैबिनेट मीटिंग कर रही है. आठ दिन के अंतराल में आज कैबिनेट की तीसरी मीटिंग बुलाई गई है. आचार संहिता के लागू होने से पहले ये आखिरी मीटिंग हो सकती है. वहीं, अभी कर्मचारी तीन फीसदी डीए और एरियर की एक और किश्त की आस लगाए बैठे हैं.
आज सोलन में प्रियंका गांधी की रैली: आज सोलन के ठोडो मैदान में कांग्रेस की रैली है. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शिरकत करेंगी. वैसे तो ये शिमला लोकसभा क्षेत्र की रैली है लेकिन इस रैली के जरिये कांग्रेस हिमाचल में चुनावी शंखनाद करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की ये पहली बड़ी रैली होगी, जहां से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi rally in Solan) और हिमाचल कांग्रेस चुनावी बिगुल फूंकेंगे. कांग्रेस की इस रैली का नाम परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली है.
असम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के त्रिपुरा और असम दौरे का आज अंतिम दिन. आज मुर्मू असम सरकार, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृति गैस मंत्रालय से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगी एवं आधारशिला रखेंगी.
उदयपुर संभाग को 8वां मेडिकल कॉलेज: राजस्थान के उदयपुर संभाग में 7 मेडिकल कॉलेज के बाद अब 8वें की शुरुआत होने जा रही है. आज पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. संभाग में अभी 7 मेडिकल कॉलेज से 1250 डॉक्टर हर साल निकलते हैं. 8 मेडिकल कॉलेज हो जाने के बाद हर साल 1350 डॉक्टर ग्रेजुएट होकर निकलेंगे.
शशि थरूर का संवाद: कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शामिल शशि थरूर आज शाम 9 बजे डिजिटल टाउन हॉल सत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सभी डेलिगेट्स के साथ सीधा संवाद करेंगे.
चुनावी बॉन्ड स्कीम के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: उच्चतम न्यायालय चुनावी बॉन्ड के जरिये राजनीतिक दलों को धन उपलब्ध कराने की अनुमति संबंधी कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत राजनीतिक दलों को दी जाने वाली नकद राशि के विकल्प के तौर पर बॉन्ड की शुरुआत की गयी है. न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तथा अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर जनहित याचिकाओं (पीआईएल) पर सुनवाई कर सकती है.
टी-20 ट्राई सीरीज Finals: न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन देशों के बीच ट्राई सीरीज के फाइनल में आज पाकिस्तान और मेजबान न्यूजीलैंड आपस में भिड़ेंगे. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. क्राइसचर्च के हेंगले ओवल में बाबार आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का सामना मेजबान न्यूजीलैंड से होगा. टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से देख सकते हैं.
फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप: मोरक्को के खिलाफ आज फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के दूसरे ग्रुप मैच में आज भारतीय टीम उतरेगी. टीम प्रतिष्ठा बचाने के लिये बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में होगी.