भाजयुमो अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे अनुराग ठाकुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज कांगड़ा दौरे पर (Anurag thakur Dharamshala tour) रहेंगे. इस दौरान अनुराग ठाकुर धर्मशाला में भाजयुमो द्वारा (BJYM Abhyas Varg in Dharamshala) आयोजित किए जा रहे अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर शाम 5:50 बजे एचपीसीए क्रिकेट मैदान में योग महोत्सव में भी भाग लेंगे.
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट: हमीरपुर जिले में आज राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट (state level athletics meet in Hamirpur) का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से यहां मौजूद रहेंगे.
एटीएफ चीफ एमएस बिट्टा की प्रेस वार्ती: आल इंडिया टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बीटा (All India Terrorist Front) आज गुरु पंत सिंह पन्नू और खालिस्तान के मुद्दे को लेकर शिमला में प्रेस वार्त (MS Bitta press conference in shimla) करेंगे.
पुलिस भर्ती मामले पर चर्चा करेंगे सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला वापस पहुंचेंगे. शिमला पहुंचकर जयराम ठाकुर सचिवालय में पुलिस भर्ती मामले (Himachal police paper leak case) पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. वहीं, एसआईटी टीम बदलने पर भी सीएम चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा जयराम ठाकुर कोर्ट में चल रहे मामले पर भी स्टेटस की जानकारी लेंगे.
NCFL का उद्घाटन: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद में 'राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला' एनसीएफएल का उद्घाटन करेंगे. वो दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे और 3 बजे करीब कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बैंकों की रहेगी छुट्टी: आने वाले दिनों में बैंक आज से लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे. आज 14 मई को दूसरा शनिवार है और 15 मई को रविवार की छुट्टी है. 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
नरसिंह जयंती आज: हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने दैत्य हिरण्यकश्यप के अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने के लिए वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरसिंह अवतार लिया था.
हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 61वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम दो अतिरिक्त अंक हासिल (IPL match today) कर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर जा (Narasimha Jayanti 2022) सकती है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.