आज जारी होगा JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट: देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड जेईई (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने यह परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की थी. परिणाम के बाद 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया (Admission on 16598 seats of IITs) जाएगा. जिसके लिए 12 सितंबर से आईआईटी व एनआईटी सिस्टम से संबंधित संस्थानों के लिए बीटेक इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री कोर्स की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी-जोसा (JoSAA) शुरू कर देगा.
हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट (heavy rain alert in himachal) जारी किया गया है. 13 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 14 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कश्मीर में एक रैली करेंगे गुलाम नबी आजाद: कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी बनाने से पहले जम्मू कश्मीर में जनसमर्थन हासिल करने के लिए दौरे पर हैं. गुलाम नबी आजाद ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि वह जम्मू के लोगों के हक के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे. डोडा के बाद गुलाम नबी आजाद आज कश्मीर में एक रैली करेंगे.
दिल्ली में आज एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: दिल्ली में आयोजित एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक के पहले दिन शरद पवार को एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. शरद पवार ही एनसीपी के संस्थापक सदस्य भी हैं.
पितृपक्ष का आज दूसरा दिन: पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) का आज दूसरा दिन है. जिनका भी स्वर्गवास इस तिथि को हुआ है उनका पिंडदान करना चाहिए. दूसरे दिन श्राद्ध ( Importance Of Second Day Pitru Paksha) के समय तिल और सत्तू से तर्पण करने का विधान है. सत्तू से तिल मिलाकर दक्षिण से परिक्रमा करते हुए इस मिश्रण का छिंटका जाता है. साथ ही पिंडदानी को परिक्रमा के दौरान प्रार्थना करनी चाहिए कि जो भी पितर हैं वो इस सत्तू और तिल से तृप्त हो जाएं. फिर पितरों के नाम से जल चढ़ाकर प्रार्थना की जाती है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला (Asia Cup 2022) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा. दुबई में पाकिस्तान को दर्शकों का अपार समर्थन मिलने की संभावना है और ऐसे में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की ऐसी टीम होगी जो अपनी क्रिकेट को पुनर्जीवित करने की कवायद में लगी है.