हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन: हिमाचल में विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही इन चुनावों के लिए नामांकन भी उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. हालांकि चुनावों का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में चुनावी आचार संहिता लग गई है. मगर अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही राज्य के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्तूबर को नाम वापस ले सकेंगे.
आज आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस द्वारा रविवार को 57 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने का ऐलान किया गया था, बाकायदा इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मीडिया से जानकारी भी साझा की थी. लेकिन युवा कांग्रेस और अन्य नेताओं के विरोध के बाद फिलहाल कांग्रेस ने सूची होल्ड पर डाल दी है और अब आज सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने की बात कही है.
टिकट आवंटन को लेकर आज दिल्ली में BJP CEC की बैठक: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर टिकट आवंटन को लेकर आज दिल्ली में हिमाचल भाजपा सीईसी की बैठक होने जा रही है. टिकटों के आवंटन को लेकर दिल्ली में इलेक्शन कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है.
प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना के तहत ₹16,000 करोड़ जारी करेंगे: लाखों किसानों के लिए यह दिवाली का तोहफा है कि सरकार आज प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 12वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये जारी करेगी. इससे 10 करोड़ किसानों को लाभ होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' के उद्घाटन के दौरान किस्त की राशि जारी करेंगे.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग: राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 22 साल बाद होने जा रहे इस चुनाव को गहरी दिलचस्पी से देखा जा रहा है, क्योंकि सबसे पुरानी पार्टी में 24 साल बाद गैर गांधी को अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा. हालांकि गांधी परिवार पार्टी का नेतृत्व करना जारी रखेगा. वहीं, नए अध्यक्ष से संगठन को मजबूत करने, राज्य के चुनावों में जीत सुनिश्चित करने और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता बनाने जैसी भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद है.
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 14 अक्टूबर को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से की गई अपील को खारिज कर दिया गया था. वहीं, पक्षकार बनने को लेकर दी गई तमाम याचिकाओं पर कोर्ट ने आज अगली सुनवाई के लिए निर्धारित किया है.
टी20 वर्ल्ड कप, आज ऑस्ट्रेलिया से भारत का पहला वार्म अप मैच: भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले दो बार अभ्यास का मौका होगा. टीम इंडिया आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अभ्यास मैच आज ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे खेला जाएगा.