ETV Bharat / city

ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों तक मोबाइल वैन के माध्यम से एनबीटी पहुंचाएगा पुस्तकें, 20% की मिलेगी छूट

शिमला में एनबीटी द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया (Book Fair in Shimla) है. वहीं एनबीटी द्वारा एक पहल भी की गई है. जिससे वे मोबाइल वैन के माध्यम से दुर्गम क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को पुस्तक पहुंचाएंगे, साथ ही छूट भी (NBT will deliver books to rural) देंगे.

NBT will deliver books to rural
ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों तक मोबाइल वैन के माध्यम से एनबीटी पहुंचाएगा पुस्तकें
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:26 PM IST

शिमला: राजधानी के गेयटी थियेटर और रिज मैदान पर एनबीटी द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया (Book Fair in Shimla) है. मेले में पर्यटक समेत स्थानीय लोग काफी रुचि ले रहे हैं और अपनी पसंद की पुस्तक खरीद रहे हैं. शहर में पुस्तक आसानी से उपलब्ध हो जाती है लेकिन दुर्गम क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को पुस्तक आसानी से नहीं मिल पाती (NBT will deliver books to rural) है. ऐसे में एनबीटी ग्रामीण स्तर तक लोगों को पुस्तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

युवराज मालिक ने बताया की एनबीटी पिछले 65 सालों से विभिन्न प्रकार की बुक लोगों तक पहुंचा रहा है. इस बार शिमला में यह पुस्तक मेला लगाया गया है. इसमें स्कूली छात्रों, युवाओं व बड़ों के लिए पुस्तक उपलब्ध है. उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान जब लोग घर पर थे तब पुस्तक बहुत कारगर साबित (books deliver by mobile van) हुई. उनके कहना है कि युवा जो वर्तमान में नशे में संलिप्त हो रहे हैं ये किताबे उनकी अच्छी दोस्त बन सकती है.

ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों तक मोबाइल वैन के माध्यम से एनबीटी पहुंचाएगा पुस्तकें

उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र के लिए 10 से 20 फीसदी छूट दी जा रही है. मालिक ने बताया की अब एनबीटी मोबाइल वैन के माध्यम से चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति जैसे दुर्गम इलाको में यह पुस्तक मेला लगा रहा है और लोग रुचि दिखा रहे हैं. उनका कहना है की ग्रामीण इलाकों में लोगों को अच्छी पुस्तकें मिल सके इसके लिए भी एनबीटी प्रयासरत है और ग्रामीण लोगों तक पुस्तक पहुंचा रहा है. जिससे किसान, युवा अपने पसंद की किताब खरीद सके.

ये भी पढ़ें: Shimla Book Fair: शिमला में पुस्तक मेले का आगाज, 3 जुलाई तक चलेगा मेला

शिमला: राजधानी के गेयटी थियेटर और रिज मैदान पर एनबीटी द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया (Book Fair in Shimla) है. मेले में पर्यटक समेत स्थानीय लोग काफी रुचि ले रहे हैं और अपनी पसंद की पुस्तक खरीद रहे हैं. शहर में पुस्तक आसानी से उपलब्ध हो जाती है लेकिन दुर्गम क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को पुस्तक आसानी से नहीं मिल पाती (NBT will deliver books to rural) है. ऐसे में एनबीटी ग्रामीण स्तर तक लोगों को पुस्तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

युवराज मालिक ने बताया की एनबीटी पिछले 65 सालों से विभिन्न प्रकार की बुक लोगों तक पहुंचा रहा है. इस बार शिमला में यह पुस्तक मेला लगाया गया है. इसमें स्कूली छात्रों, युवाओं व बड़ों के लिए पुस्तक उपलब्ध है. उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान जब लोग घर पर थे तब पुस्तक बहुत कारगर साबित (books deliver by mobile van) हुई. उनके कहना है कि युवा जो वर्तमान में नशे में संलिप्त हो रहे हैं ये किताबे उनकी अच्छी दोस्त बन सकती है.

ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों तक मोबाइल वैन के माध्यम से एनबीटी पहुंचाएगा पुस्तकें

उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र के लिए 10 से 20 फीसदी छूट दी जा रही है. मालिक ने बताया की अब एनबीटी मोबाइल वैन के माध्यम से चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति जैसे दुर्गम इलाको में यह पुस्तक मेला लगा रहा है और लोग रुचि दिखा रहे हैं. उनका कहना है की ग्रामीण इलाकों में लोगों को अच्छी पुस्तकें मिल सके इसके लिए भी एनबीटी प्रयासरत है और ग्रामीण लोगों तक पुस्तक पहुंचा रहा है. जिससे किसान, युवा अपने पसंद की किताब खरीद सके.

ये भी पढ़ें: Shimla Book Fair: शिमला में पुस्तक मेले का आगाज, 3 जुलाई तक चलेगा मेला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.