किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली समीप एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच पांच बंद हुआ है जिसके चलते रास्ते में सैकड़ों यात्री फंस गए. विभाग को बर्फबारी के कारण सड़क बहाल करने में परेशानी हो रही है.
बता दे कि बुधवार रात दस बजे पहाड़ी से बड़े बड़े चट्टान रल्ली के पास एनएच पांच पर गिरे जिसके कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हुआ. देर रात हुई बर्फबारी के चलते मौके पर विभाग को मशीनरी लाना बहुत मुश्किल हो गया जिसके कारण 10 घंटों से बंद है.
यात्रियों को देर रात हुई बर्फबारी के चलते यात्रियों को रिकांगपिओ की तरफ वापिस आकर ठहरने का इंतजाम करना पड़ा. वहीं, एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि इन चट्टानों को ब्लास्टिंग कर हटाया जाएगा. बर्फबारी के चलते विभाग को भी काम करने में दिक्कतें आई थी लेकिन जल्द ही सड़क बहाल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों ने जाना क्या होता है नशेड़ियों का हाल, हिमाचल पुलिस ने पढ़ाया नशे से दूर रहने का पाठ