रामपुर: देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी डैम से पानी छोड़ा जाएगा. डैम में बढ़ती हुई सिल्ट की मात्रा को देखते हुए कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. एसजेवीएनल ने लोगों से अपील करते हुए नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है.
बादें कि सतलुज नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आ रही है. सिल्ट की बढ़ती मात्रा से डैम को खतरा हो सकता है. इसी खतरे को देखते हुए डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. नाथपा-झाकड़ी परियोजना प्रबंधन ने लोगों से सतलुज नदी के किनारे ना जाने की अपील की है. सतलुज नदी के किनारे एसजेवीएनएल ने हूटर की व्यवस्था कर रखी है.
हूटर बजते ही लोगों से नदी दूर रहने की सलाह दी गई है. इसके लिए परियोजना प्रबंधन ने वाहन और लाउड स्पीकर से लोगों को आगाह किया है.