ETV Bharat / city

Nako lake of Kinnaur: ठंड का प्रकोप, जम गई किन्नौर की नाको झील - किन्नौरी में पर्यटन स्थल

किन्नौर जिले में इन दिनों शीतलहर का (Nako lake of Kinnaur) कहर जारी है. ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि जिले में तेज ठंडी हवाओं से वातावरण काफी ठंडा हो गया है और जिले में पीने के पानी के जलस्त्रोत तक जम चुके हैं. जिले के 12 हजार फीट ऊंचे पर्यटन क्षेत्र नाको गांव की सबसे प्रसिद्ध नाको झील भी इन दिनों पूरी तरह जम चुकी है. वहीं, झील जमने के बाद (Nako lake froze due to snowfall) पर्यटक यहां पर स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं.

Nako lake of Kinnaur
किन्नौर की नाको झील
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:22 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिले में इन दिनों शीतलहर का कहर (Nako lake of Kinnaur) जारी है. दिसंबर माह में हुई बर्फबारी से जिले का तापमान शून्य के नीचे चला गया है. ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि जिले में तेज ठंडी हवाओं से वातावरण काफी ठंडा हो गया है और जिला में पीने के पानी के जलस्त्रोत तक (Nako lake froze due to snowfall) जम चुके हैं.

जिला में दिसंबर माह में अत्यधिक ठंड के चलते जिला के नदी नाले जम चुके हैं और जिला के 12 हजार फीट ऊंचे पर्यटन क्षेत्र नाको गांव की सबसे प्रसिद्ध नाको झील भी इन दिनों पूरी तरह जम चुकी है. इस झील के पानी की परत पूरी तरह पत्थर हो चुका है. जिसके ऊपरी तरफ इन दिनों पर्यटक स्केटिंग का (Tourist started reaching Kinnaur) आनंद ले रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय ग्रामीण यहां पर फुटबॉल भी खेल रहे हैं. नाको झील हर वर्ष दिसंबर माह के आसपास जम जाती है. ऐसे में झील के समीप बसा नाको गांव रात्रि के समय काफी ठंड हो जाता है. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति झील के आसपास जाने की कोशिश करता है, तो उसके बीमार होने की पूरी संभावना (Tourists places in Kinnaur) बन जाती है.

जिला की नाको झील एक (Snowfall in Himachal) प्राकृतिक झील है. जिसे जिला किन्नौर की सबसे पवित्र झील भी माना जाता है. नाको के ग्रामीण हर वर्ष इस झील की पूजा करते हैं और इसके पवित्र जल का प्रयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है. इस झील की गहराई का अबतक किसी (Skating at nako lake kinnaur) को पता नहीं है और हर वर्ष झील जमने (water froze due to snowfall) के बाद पर्यटकों समेत स्थानीय लोग यहां पर आनंद लेते दिखते हैं.

ये भी पढ़ें: SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित

किन्नौर: किन्नौर जिले में इन दिनों शीतलहर का कहर (Nako lake of Kinnaur) जारी है. दिसंबर माह में हुई बर्फबारी से जिले का तापमान शून्य के नीचे चला गया है. ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि जिले में तेज ठंडी हवाओं से वातावरण काफी ठंडा हो गया है और जिला में पीने के पानी के जलस्त्रोत तक (Nako lake froze due to snowfall) जम चुके हैं.

जिला में दिसंबर माह में अत्यधिक ठंड के चलते जिला के नदी नाले जम चुके हैं और जिला के 12 हजार फीट ऊंचे पर्यटन क्षेत्र नाको गांव की सबसे प्रसिद्ध नाको झील भी इन दिनों पूरी तरह जम चुकी है. इस झील के पानी की परत पूरी तरह पत्थर हो चुका है. जिसके ऊपरी तरफ इन दिनों पर्यटक स्केटिंग का (Tourist started reaching Kinnaur) आनंद ले रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय ग्रामीण यहां पर फुटबॉल भी खेल रहे हैं. नाको झील हर वर्ष दिसंबर माह के आसपास जम जाती है. ऐसे में झील के समीप बसा नाको गांव रात्रि के समय काफी ठंड हो जाता है. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति झील के आसपास जाने की कोशिश करता है, तो उसके बीमार होने की पूरी संभावना (Tourists places in Kinnaur) बन जाती है.

जिला की नाको झील एक (Snowfall in Himachal) प्राकृतिक झील है. जिसे जिला किन्नौर की सबसे पवित्र झील भी माना जाता है. नाको के ग्रामीण हर वर्ष इस झील की पूजा करते हैं और इसके पवित्र जल का प्रयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है. इस झील की गहराई का अबतक किसी (Skating at nako lake kinnaur) को पता नहीं है और हर वर्ष झील जमने (water froze due to snowfall) के बाद पर्यटकों समेत स्थानीय लोग यहां पर आनंद लेते दिखते हैं.

ये भी पढ़ें: SHO Nadaun bribery case: एसपी विजिलेंस की निगरानी में फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी को किया अनलॉक, एसएचओ निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.