शिमला: नगर निगम शिमला केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों के बिजली पानी के कनेक्शन काटेगा और विभाग की कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलेगी. विभाग नगर निगम को न तो प्रोपर्टी टैक्स दे रहा है और न ही कूड़ा शुल्क दे रहा है जिसको देखते हुए नगर निगम विभाग को बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी करने जा रहा है.
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से नगर निगम को तीन करोड़ प्रॉपर्टी टैक्स और कूड़ा शुल्क लेना है. निगम ने कई बार विभाग को टैक्स जमा करवाने को कहा लेकिन विभाग राशि जमा नहीं कर रहा है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कई वर्षों से टैक्स जमा नहीं कर रहा है. नगर निगम अब विभाग के दफ्तरों के पानी और बिजली के कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी करेगा और यदि राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे.
लोक निर्माण विभाग की 9 कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से तीन करोड़ का शुल्क लेना है. ऐसे में विभाग निगम को सहयोग तक नहीं कर रहा. कई कार्यों के लिए जब एनओसी लेने जाते हैं तो विभाग एनओसी नहीं देता है. ऐसे में अब नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए सख्त कदम उठाएगा.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था जिसके कारण नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में अब डिफॉल्टरों से नगर निगम टैक्स की वसूली करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रहा है. नगर निगम ने टैक्स जमा न करवाने वालों के पानी और बिजली के कनेक्शन काटने का फैसला लिया है.
ये भी पढे़ं: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी