ETV Bharat / city

दुकानों का किराया बढ़ाने पर भड़का शिमला व्यापारमंडल, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:48 PM IST

नगर निगम के इस फैसले से व्यापार मंडल भड़क गया है और नगर निगम को किराया ना बढ़ाने की चेतावनी दी है और यदि नगर निगम यह फैसला वापस नहीं लेता है तो व्यापार मंडल बाजार बंद कर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.

Municipal Corporation increased the rent of shops in shimla
व्यापारमंडल शिमला

शिमलाः नगर निगम की ओर से बीते दिन वर्ष 2021- 22 का बजट पेश किया गया. इस बजट में जहां बिजली पर सैस बढ़ाया गया. वहीं, नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शहर में नगर निगम की दुकानों संपत्तियों का किराया बढ़ाने का फैसला भी लिया है.

नगर निगम के इस फैसले से व्यापार मंडल भड़क गया है और नगर निगम को किराया ना बढ़ाने की चेतावनी दी है और यदि नगर निगम यह फैसला वापस नहीं लेता है तो व्यापार मंडल बाजार बंद कर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम ने कारोबारियों को नहीं दी कोई राहत

व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही कारोबारी परेशान हैं. 6 महीने तक कोई काम नहीं हुआ. इस दौरान नगर निगम ने कारोबारियों को कोई राहत नहीं दी है .

स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की कही बात

वहीं, अब नगर निगम ने इन कारोबारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जबकि पहले नगर निगम की महापौर और स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की बात कर रहे थे, लेकिन बजट घोषणा में इन्होंने दुकानों का किराया बढ़ाने की बात कही है जो कि सही नहीं है.

फैसला वापस न लेने पर करेंगे प्रदर्शन

नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ व्यापार मंडल नगर निगम के बाहर प्रदर्शन करेगा. यदि फैसला निगम ने वापस नहीं लेता तो बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

दुकानों का किराया बढ़ाने का निगम ने लिया फैसला

बता दें शहर में नगर निगम की लोअर बाजार, गंज बाजार सब्जी मंडी, राम बाजार में 4 सौ से अधिक दुकानें हैं. जहां से निगम हर महीने किराया लेता है. निगम ने कई वर्षों से इन दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया है. वहीं, अब निगम की ओर से इन दुकानों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है.

पढ़ें: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

शिमलाः नगर निगम की ओर से बीते दिन वर्ष 2021- 22 का बजट पेश किया गया. इस बजट में जहां बिजली पर सैस बढ़ाया गया. वहीं, नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए शहर में नगर निगम की दुकानों संपत्तियों का किराया बढ़ाने का फैसला भी लिया है.

नगर निगम के इस फैसले से व्यापार मंडल भड़क गया है और नगर निगम को किराया ना बढ़ाने की चेतावनी दी है और यदि नगर निगम यह फैसला वापस नहीं लेता है तो व्यापार मंडल बाजार बंद कर इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर निगम ने कारोबारियों को नहीं दी कोई राहत

व्यापार मंडल के महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही कारोबारी परेशान हैं. 6 महीने तक कोई काम नहीं हुआ. इस दौरान नगर निगम ने कारोबारियों को कोई राहत नहीं दी है .

स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की कही बात

वहीं, अब नगर निगम ने इन कारोबारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जबकि पहले नगर निगम की महापौर और स्थानीय विधायक ने किराया न बढ़ाने की बात कर रहे थे, लेकिन बजट घोषणा में इन्होंने दुकानों का किराया बढ़ाने की बात कही है जो कि सही नहीं है.

फैसला वापस न लेने पर करेंगे प्रदर्शन

नगर निगम के इस फैसले के खिलाफ व्यापार मंडल नगर निगम के बाहर प्रदर्शन करेगा. यदि फैसला निगम ने वापस नहीं लेता तो बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

दुकानों का किराया बढ़ाने का निगम ने लिया फैसला

बता दें शहर में नगर निगम की लोअर बाजार, गंज बाजार सब्जी मंडी, राम बाजार में 4 सौ से अधिक दुकानें हैं. जहां से निगम हर महीने किराया लेता है. निगम ने कई वर्षों से इन दुकानों का किराया नहीं बढ़ाया है. वहीं, अब निगम की ओर से इन दुकानों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है.

पढ़ें: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी

पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.