शिमला: जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति की सर्पीली और बर्फीली सड़कों पर कार रेस का रोमांच शुरू हो गया (Mountain Got Expedition car rally) है. सोमवार को साहसिक कार रेस 'माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन' की 9वीं रेस का शिमला से आगाज हो (car rally begins from shimla) गया है. जिसमें देश ओर विदेश की 60 गाड़ियां हिस्सा ले रही हैं. इस रैली को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें, इस रेस में लगभग 120 के करीब प्रतिभागी शामिल है. कुल मिलाकर यह रेस काफी रोचक रहने वाली है. कार रैली माइनस तापमान के बीच बर्फीली, सर्पीली और खतरनाक राहों से गुजरते हुए काजा पहुंचेगी. उसके बाद फिर वहां से कार रैली वापिस शिमला लौटेगी जहां इसका समापन होगा.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने 'माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन' की 9वीं रैली को शुभकामनाएं (Govind Thakur flagged off car rally) दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते दो सालों से ये रैली नहीं हो पाई थी और इस साल ये रैली अयोजित की जा रही है जिसमें देश और विदेश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस रैली के माध्यम से प्रदेश में पर्यटक को भी बढ़ावा मिलता है और बाहर से आए प्रतिभागियों को यहां की ग्रामीण संस्कृति को जानने का मौका मिलता है.
बता दें, 'माउंटेन गॉट एक्सपीडिशनट हर साल कार रैली का आयोजन करता है और रैली का उद्देश्य लाहौल स्पीति में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि देश विदेश के लोग ग्रामीण संस्कृति से वाकिफ हो सके. रैली के दौरान प्रतिभागियों को वहां के लोगों के घरों में रहकर पहाड़ी संस्कृति को भी समझने का मौका मिलता है.
ये भी पढ़ें: Landslide in Solan: मनसार में NH- 5 पर लैंडस्लाइड, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल