रामपुर/शिमला: रामपुर में NH-5 के पास बजरी-बावड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य विभागों के सहयोग से आधुनिक पार्क का निर्माण किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के प्रयासों से रामपुर वासियों के लिए यह पार्क बनाया जाएगा. यह रामपुर का एक मात्र ऐसा पार्क होगा जहां पर स्थानीय लोग आकर समय बिता पाएंगे.
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने बताया कि यह पार्क डेढ़ बीघा की भूमि पर बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन यहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपने से पार्क का सौंदर्यकरण तो होगा ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.
अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने कहा कि खाली पड़ी भूमि पर फेंसिंग का कार्य पूरा करने के बाद यहां पर सैर करने वाले लोगों के लिए घास भी रोपी जाएगी.