ETV Bharat / city

विशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग

विधायक विशाल नैहरिया ने सदन में प्रशनकाल के दौरान योल छावनी में पंचायत चुनाव करवाने और टैक्स बढ़ोतरी की समस्या को उजागर किया. उन्होने कहा कि योल छावनी के लोगों को पंचायती राज के तहत शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यहां के लोगों को भारी टैक्स से भी राहत मिलनी चाहिए.

MLA Vishal Nehriya on Yole Cantt
MLA Vishal Nehriya on Yole Cantt
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:48 PM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने सदन में योल छावनी के लोगों के साथ लंबे समय से हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छावनी क्षेत्र में रहे लोगों को भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं का लाभ इन लोगों को नहीं मिल रहा है. छावनी क्षेत्र के लोगों को भारी टैक्स अदा करना पड़ता है.

उन्होने प्रश्न पूछा कि योल छावनी के लोगों को पंचायती राज के तहत शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यहां के लोगों को भारी टैक्स से भी राहत मिलनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि छावनी क्षेत्र सेना अधिकारी के तहत है. इसलिए इस पर निर्णय करने का अधिकारी उन्हीं को है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी इस पर निर्णय कर सकता है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार गृह मंत्री से चर्चा कर सकती हैं कि छावनी में लोगों पर अधिक टैक्स लगाया गया है. वहीं, चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा जब भी हम धर्मशाला जाते हैं तो इस विषय को उठाया जाता है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा रक्षा मंत्री से इस विषय पर बात भी की गई है. रास्ते की समस्या पर भी गृह मंत्री से बात करने के लिए बैठक का समय लिया गया था, लेकिन कुछ कारणों से बैठक नहीं हो सकी थी. मुख्यमंत्री ने कहा रोहतांग टनल के उद्घाटन पर जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे तो उस समय इस इस विषय को उठाया जाएगा.

इस पर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि योल छावनी बोर्ड के लोगों ने पंचायतों में शामिल होने की मांग रखी है. ताकि उनकों प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके. विशाल नैहरिया के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे

ये भी पढ़ें- मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली

शिमलाः हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने सदन में योल छावनी के लोगों के साथ लंबे समय से हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छावनी क्षेत्र में रहे लोगों को भी प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं का लाभ इन लोगों को नहीं मिल रहा है. छावनी क्षेत्र के लोगों को भारी टैक्स अदा करना पड़ता है.

उन्होने प्रश्न पूछा कि योल छावनी के लोगों को पंचायती राज के तहत शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यहां के लोगों को भारी टैक्स से भी राहत मिलनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि छावनी क्षेत्र सेना अधिकारी के तहत है. इसलिए इस पर निर्णय करने का अधिकारी उन्हीं को है. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी इस पर निर्णय कर सकता है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार गृह मंत्री से चर्चा कर सकती हैं कि छावनी में लोगों पर अधिक टैक्स लगाया गया है. वहीं, चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा जब भी हम धर्मशाला जाते हैं तो इस विषय को उठाया जाता है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा रक्षा मंत्री से इस विषय पर बात भी की गई है. रास्ते की समस्या पर भी गृह मंत्री से बात करने के लिए बैठक का समय लिया गया था, लेकिन कुछ कारणों से बैठक नहीं हो सकी थी. मुख्यमंत्री ने कहा रोहतांग टनल के उद्घाटन पर जब प्रधानमंत्री यहां आएंगे तो उस समय इस इस विषय को उठाया जाएगा.

इस पर विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि योल छावनी बोर्ड के लोगों ने पंचायतों में शामिल होने की मांग रखी है. ताकि उनकों प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके. विशाल नैहरिया के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे

ये भी पढ़ें- मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.