शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बन कर (Heavy Rain in Himachal) बरस रही है और कई लोगों की जान चली है, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं. वहीं, कांग्रेस ने इन आपदाओं को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है और मुख्यमंत्री पर इन आपदाओं से निपटने के बजाय चुनावी रैलियों में मस्त रहने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी चुनाव रैलियों में मस्त हैं और प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह हादसों का शिकार हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कें बंद हो गई हैं पर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. ऐसे समय में जहां मुख्यमंत्री को अधिकारियों से बैठक कर राहत बचाव कार्य करने के बजाए सिरमौर में चुनावी रैली में पहुंचे हैं. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कभी भी अपने फैसलों पर कायम नहीं रही. फैसलों से पलटना सरकार की विश्वसनीयता और कार्यशैली पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक सेवा आयोग में (Vikramaditya Singh on cm jairam) अध्यक्ष व तीन सदस्यों की नियुक्ति और फिर उसे रातों रात रद्द करना सरकार के लचर निर्णय की पूरी पोल खोलता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के लोगों को इसके कारणों को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस इन नियुक्तियों के खिलाफ थी, पर अगर सरकार ने ऐसा कोई निर्णय ले लिया था तो उसे पूरा किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष पद पर एक महिला की नियुक्ति की अधिसूचना जारी करना और अंतिम समय पर उसे रोकना भाजपा का महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि (MLA Vikramaditya Singh in Shimla) वह पहले कई बार इस सरकार को पलटू राम की संज्ञा देते रहे हैं और अब फिर से इस पर मोहर लग गई है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी मुख्यमंत्री अपने कई फैसलों को पलटते रहे. यह सरकार की अकुशलता को दर्शाता है और यह तब होता है जब सरकार का मुखिया कमजोर हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सरकार पर कोई पकड़ ही नही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में लोग भाजपा की जयराम सरकार से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किसान हो या बागवान, आम हो या कारोबारी, युवा हो या कर्मचारी सब उपेक्षा का शिकार है. सेब बागवान बर्बादी के कगार पर खड़े हैं. सरकार किसी के प्रति कतई गंभीर नहीं है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा कि वह नागपुर, नाभा, जयपुर और दिल्ली के रिमोट से चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान 7 मुख्य सचिव बदले, डीजीपी बदले और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अदला बदली चलती रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि एक दो नेताओं के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस कमजोर नहीं होगी और न ही कार्यकर्ताओं में किसी मनोबल की कोई कमी होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी सक्रियता (landslide in himachal) से खड़ी है और आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि महिला उत्थान और युवाओं के लिये विशेष योजनाएं लागू होगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता