ETV Bharat / city

MLA Vikramaditya Singh apologizes: बीजेपी नेत्री वाले विवादित बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने रोहड़ू में दिए विवादित बयान पर माफी मांग ली है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते है ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. इसमें कोई दो राय नहीं है. आपस में मिलीभगत के चलते सरकारी धन जो योजना में लगना चाहिए था वह नहीं लग रहा है और दुर्भाग्य से वहां पर भाजपा नेता एक महिला है.

MLA Vikramaditya Singh apologizes for controversial statement
विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:19 PM IST

शिमला: रोहड़ू में भाजपा नेत्री को लेकर दिए बयान पर उठे बवाल पर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विराम लगा दिया है. भाजपा नेत्रियों द्वारा विक्रमादित्य से माफी मांगने की मांग की जा रही थी. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने महिला नेत्री को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. रोहड़ू से शिमला पहुंचते ही विक्रमादित्य सिंह ने पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि बागवानों की समस्याओं को लेकर रोहड़ू में आज आक्रोश रैली थी जिसमें भारी जन आक्रोश उमड़ा था. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन जब वापस अपने निवास स्थान पहुंचा तो देखा कि सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा भाजपा महिला नेत्री (Vikramaditya Singh apologizes for controversial statement) के बारे में बयानबाजी के आरोप लगा रहे हैं.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते है ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. इसमें कोई दो राय नहीं है. आपस में मिलीभगत के चलते सरकारी धन जो योजना में लगना चाहिए था वह नहीं लग रहा है और दुर्भाग्य से वहां पर भाजपा नेता एक महिला है. उन्होंने बयान भाजपा और ठेकेदारों के संदर्भ में यह बात कही थी, लेकिन भाजपा द्वारा इस मुद्दे को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के पास (mla vikramaditya singh controversial Statement) आज कोई मुद्दा नहीं है. हिमाचल प्रदेश में दुष्कर्म हो रहे हैं और इनके नेताओं पर देश भर में आरोप भी लग रहे हैं, लेकिन भाजपा नेत्रियां उनको लेकर कोई बयान नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि महिला नेत्री के लिए उन्होंने किसी भी तरह के अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है यदि जाने अनजाने में किसी की भावनाएं उनके बयान से आहत हुई हैं तो उसके लिए माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं है माफी मांगने से छोटा नहीं होता.भाजपा तो गलतियां करके भी माफी नहीं मांगते हैं, लेकिन मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं.

ये भी पढे़ं- MLA Vikramaditya Singh in Rohru: रोहड़ू में MLA विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबान, कही दी ये बात

ये भी पढे़ं- अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं विक्रमादित्य सिंह: रश्मिधर सूद

शिमला: रोहड़ू में भाजपा नेत्री को लेकर दिए बयान पर उठे बवाल पर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विराम लगा दिया है. भाजपा नेत्रियों द्वारा विक्रमादित्य से माफी मांगने की मांग की जा रही थी. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने महिला नेत्री को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. रोहड़ू से शिमला पहुंचते ही विक्रमादित्य सिंह ने पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि बागवानों की समस्याओं को लेकर रोहड़ू में आज आक्रोश रैली थी जिसमें भारी जन आक्रोश उमड़ा था. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन जब वापस अपने निवास स्थान पहुंचा तो देखा कि सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा भाजपा महिला नेत्री (Vikramaditya Singh apologizes for controversial statement) के बारे में बयानबाजी के आरोप लगा रहे हैं.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा (MLA Vikramaditya Singh apologizes) कि वे महिलाओं का बहुत मान सम्मान करते है ओर ये हमारे संस्कार हैं जहां तक बयान की बात है तो मैंने ये कहा था कि भाजपा का नेता इस इलाके का है उनकी ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है. इसमें कोई दो राय नहीं है. आपस में मिलीभगत के चलते सरकारी धन जो योजना में लगना चाहिए था वह नहीं लग रहा है और दुर्भाग्य से वहां पर भाजपा नेता एक महिला है. उन्होंने बयान भाजपा और ठेकेदारों के संदर्भ में यह बात कही थी, लेकिन भाजपा द्वारा इस मुद्दे को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है.

वीडियो.

विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के पास (mla vikramaditya singh controversial Statement) आज कोई मुद्दा नहीं है. हिमाचल प्रदेश में दुष्कर्म हो रहे हैं और इनके नेताओं पर देश भर में आरोप भी लग रहे हैं, लेकिन भाजपा नेत्रियां उनको लेकर कोई बयान नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि महिला नेत्री के लिए उन्होंने किसी भी तरह के अपशब्द का प्रयोग नहीं किया है यदि जाने अनजाने में किसी की भावनाएं उनके बयान से आहत हुई हैं तो उसके लिए माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं है माफी मांगने से छोटा नहीं होता.भाजपा तो गलतियां करके भी माफी नहीं मांगते हैं, लेकिन मेरे बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसके लिए वे माफी मांगते हैं.

ये भी पढे़ं- MLA Vikramaditya Singh in Rohru: रोहड़ू में MLA विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबान, कही दी ये बात

ये भी पढे़ं- अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं विक्रमादित्य सिंह: रश्मिधर सूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.