शिमला: हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन पर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल ठाकुर ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर एचपीसीए को एक ही परिवार की संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है. विधायक रामलाल ने एचपीसीए के चुनावों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि एचपीसीए के चुनाव लोढ़ा कमीशन की सिफारिशों के तहत होने चाहिए.
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में अरुण धूमल का नाम था, लेकिन जब सूची सौंपी गई तो उसमें अरुण धूमल का नाम नही पाया गया. ऐसे में साफ है कि अनुराग ठाकुर अरुण धूमल को एचपीसीए का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं.
रामलाल ने कहा कि पहले एचपीसीए ने लाइफ टाइम सदस्य बनाए गए थे और अब डोनर सदस्य बनाने का नया तरीका निकाला गया है, लेकिन इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि ये डोनर सदस्य कौन होंगे कितनी राशि देंगे. इसमें इन्हें 20 साल के लिए सदस्य बनाया गया है और साथ ही एचपीसीए चुनाव लड़ने का अधिकार भी दिया गया है.
विधायक ने प्रदेश के जिलों से सदस्यों के कटौती करने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि पहले हर जिला से दो सदस्य होते थे, लेकिन अब एक एक सदस्य को लिया जा रहा है. पहले संख्या कुल 22 होती थी जिसे घटा कर 11 कर दिया गया है. इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाएगा.
ठाकुर ने आरोप लगाया कि पहले एचपीसीए सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत थी और हिमाचल सरकार से बहुमूल्य जमीन लीज पर ली गई. लेकिन अब इसे कम्पनी बना दिया गया है और जमीनें भी कंपनी के नाम कर दी है जो कि गलत है. उन्होंने सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग भी की.
ये भी पढ़ें- पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक संपन्न, प्रदूषित से हो रहे जल स्रोतों पर बनाई गई रणनीति