ETV Bharat / city

विधायक सिंघा का भाज पंचायत दौरा, जानें क्या है मामला

ठियोग उपमंडल के तहत भाज पंचायत में 25 जनवरी की शाम घर से बाजार निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी,जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मंगलवार को विधायक मौके पर (Theog tour of MLA Rakesh Singha)पहुंचे. वहीं, मृतक परिजनों के घर जाकर उन्हें ढांढस (MLA Singha meet the deceased family)बंधाया. दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

Theog Bhaj Panchayat
विधायक राकेश सिंघा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:35 PM IST

ठियोग: उपमंडल के तहत भाज पंचायत में 25 जनवरी की शाम घर से बाजार निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी,जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मंगलवार को विधायक मौके पर (Theog tour of MLA Rakesh Singha)पहुंचे. वहीं, मृतक परिजनों के घर जाकर उन्हें ढांढस (MLA Singha meet the deceased family)बंधाया. दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

वहीं, उन्होंने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को कहा कि वह लापरवाही का मामला दर्ज कराएंगे. विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान घटना स्थल पर खुद सड़क नापी और कहा कि शर्तो के मुताबिक यह सड़क पूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर विभाग ने इस सड़क को चौड़ा ओर क्रैश बैरियर नहीं लगाए तो जनांदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस सड़क पर फिर कोई दुर्घटना हुई या किसी की जान गई तो शव का पोस्टमार्टम अस्पताल नहीं, बल्कि सचिवालय में होगा. बता दें इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क का तंग होना था ,जिसकी वजह से चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक 4 सालो में 4 हादसे हो गए. इस दौरान 3 युवाओं की मौत और 8 घायल हो चुके ,लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

ठियोग: उपमंडल के तहत भाज पंचायत में 25 जनवरी की शाम घर से बाजार निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी,जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मंगलवार को विधायक मौके पर (Theog tour of MLA Rakesh Singha)पहुंचे. वहीं, मृतक परिजनों के घर जाकर उन्हें ढांढस (MLA Singha meet the deceased family)बंधाया. दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

वहीं, उन्होंने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को कहा कि वह लापरवाही का मामला दर्ज कराएंगे. विधायक राकेश सिंघा ने इस दौरान घटना स्थल पर खुद सड़क नापी और कहा कि शर्तो के मुताबिक यह सड़क पूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर विभाग ने इस सड़क को चौड़ा ओर क्रैश बैरियर नहीं लगाए तो जनांदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस सड़क पर फिर कोई दुर्घटना हुई या किसी की जान गई तो शव का पोस्टमार्टम अस्पताल नहीं, बल्कि सचिवालय में होगा. बता दें इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क का तंग होना था ,जिसकी वजह से चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक 4 सालो में 4 हादसे हो गए. इस दौरान 3 युवाओं की मौत और 8 घायल हो चुके ,लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

ये भी पढ़ें :केंद्रीय बजट 2022 पर माकपा की प्रतिक्रिया, अब तक का सबसे निराशाजनक बजट बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.