किन्नौरः रिकांगपिओ में सोमवार को विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. प्रदेश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से ऐसी हालत में जनमंच का कार्यक्रम करवाया जा रहा हैं और फिजूल खर्ची कर लोगों का समय भी बर्बाद किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनमंच में शिकायतों का कोई निवारण नहीं हो रहा है, बल्कि जनता के सरकारी कामों को कार्यालयों में रोककर जनमंच में उन कामों को किया जा रहा है, जिसमे जनता भी परेशान हो रही है.
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि पिछले दिनों जिला के ज्ञाबुंग गांव में जनमंच का कार्यक्रम हुआ, जिसमें केवल 22 लोगों के राजस्व विभाग के इंतकाल के काम हुए है.इसके अलावा मंत्री ने लोगों को केवल काम होने का आश्वासन दिया है, जिससे साबित होता है कि इस कोरोना काल में सरकार केवल मंत्रियों के घूमने के साथ जनमंच में फिजूल खर्ची कर रही है, जबकि कोरोना काल में सरकार अपने खजाने खाली होकर कर्ज लेने की बात भी करती है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड के नियमों की बात करती है. वहीं, दूसरी ओर ज्ञाबुंग जैसे इलाके से 3 पंचायतों के लोगों की भीड़ जमा कर कोविड के नियम भी तोड़ रही है. नेगी ने कहा कि इन दिनों जिला किन्नौर के सेब का सीजन चला हुआ है. वहीं, दूसरी ओर सरकार लोगों के काम को प्रभावित कर उन्हें उनके सरकारी काम रोककर जनमंच में उस काम को करने के निर्देश देती है.
नेगी ने कहा कि जनमंच केवल सरकार के मंत्रियों के घूमने का एक जरिया है, जिसमें जनता के काम के बहाने एक कार्यक्रम करवाया जाता हैं, जिसमें केवल शिकायतों के नाम पर सरकार लाखों का खर्चे करती हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है.